भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2017 बैच के अधिकारी विशाल राज ने बुधवार सुबह 10 बजे किशनगंज जिले के 28वें जिलाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय पहुंचने पर जिलास्तरीय अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। निवर्तमान जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया और पदभार सौंपा।
पदभार ग्रहण करने के बाद विशाल राज ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ समाज के सबसे निचले स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का भी आश्वासन दिया।
Also Read Story
विशाल राज ने यह भी कहा कि सिस्टम में किसी भी प्रकार की लीकेज को कम करना और उस पर नियंत्रण लगाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने निवर्तमान डीएम तुषार सिंगला द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों को निरंतरता के साथ जारी रखने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर तुषार सिंगला ने कहा कि किशनगंज में उनके 11 महीने का कार्यकाल यादगार रहा। उन्होंने ट्रांसफर और पोस्टिंग को सरकारी नौकरी का एक नियमित हिस्सा बताते हुए कहा कि उनकी नई पोस्टिंग बेगूसराय के जिलाधिकारी के रूप में हुई है। उन्होंने किशनगंज के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि विशाल राज जिले को विकास के नए आयाम तक ले जाएंगे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।