अररिया के जोकीहाट प्रखंड स्थित भगवानपुर पंचायत के अजगरा घाट, दमड़ा पंचायत के दोमोहना घाट और चीरह पंचायत के डोढ़ीधार पर अधूरे पुलों का निर्माण कार्य जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है। अजगरा घाट और दोमोहना घाट पर बन रहा पुल 2017 के भयंकर सैलाब में क्षतिग्रस्त हो गया था।
बताते चलें कि डोढ़ीधार पर पुल निर्माण का शिलान्यास तत्कालीन सांसद मरहूम तस्लीमुद्दीन ने 2015 में किया था। वहीं, अजगरा घाट पर पुल का शिलान्यास 2014 में तत्कालीन सांसद मरहूम तस्लीमुद्दीन और जोकीहाट विधायक सरफ़राज़ आलम ने किया था।
Also Read Story
इन अधूरे पुलों को लेकर जोकीहाट के विधायक शाहनवाज़ आलम ने बिहार विधानसभा में एक तारांकित प्रश्न पूछा है।
प्रश्न के जवाब में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया है कि अजगरा घाट और डोढ़ीधार पुल के एक स्पैन का गिरडर और रिटर्न दीवार का काम पूरा हो चुका है। 2017 की बाढ़ में रिटर्न दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिसके बाद संवेदक ने काम बंद कर दिया।
वहीं, दोमोहना घाट पर संवेदक द्वारा काम शुरू नहीं करने को लेकर उनको ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा की गई है। शेष कार्य को पूरा करने के लिये दोबारा डीपीआर बनया गया है। जांच के बाद आगे का काम किया जायेगा।
अजगरा क्षतिग्रस्त पुल की जांच अभियंताओं की उच्च स्तरीय समिति द्वारा की गई है, जिसमें एक अतिरिक्त स्पैन बढ़ा कर पुल का दोबारा डीपीआर तैयार किया गया है।
सभी पुलों की जांच को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग, पूर्णिया के मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता स्तर की दो सदस्यीय टीम का गठन किया है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि ‘मैं मीडिया’ ने अररिया के आधे-अधूरे निर्माणाधीन पुलों को लेकर “विकास को मुंह चिढ़ा रहे अररिया के अधूरे पुल” शीर्षक से विस्तृत ख़बर प्रकाशित की थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।