पूर्णिया: बायसी थाना क्षेत्र के चरैया बाज़ार के पास एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक अनियंत्रित टैंकर तीन घरों और एक दुकान में जा घुसा। हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन काफी नुकसान हुआ है। आधा दर्जन बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए।
पीड़िता की आपबीती
पीड़ित किस्मती खातून ने बताया कि देर रात जब वह अपने परिवार के साथ खाना खाने की तैयारी कर रही थीं, तभी अचानक एक बम धमाके जैसी आवाज हुई और एक बड़ी टैंकर लॉरी उनके घर में घुस गई। किस्मती खातून के अनुसार, इस हादसे में उनके चार कमरों के तीन अलग-अलग घर पूरी तरह बर्बाद हो गए। उन्होंने गरीबी का हवाला देते हुए सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
Also Read Story
चरैया पंचायत के मुखिया अबू बकर ने बताया कि घटना की सूचना बायसी थाने को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायज़ा लिया। अबू बकर ने बताया कि टैंकर दालकोला की तरफ से आ रही थी और नेशनल हाईवे 31 से अनियंत्रित होकर घरों में घुस गई। उन्होंने कहा कि ड्राइवर नशे में हो सकता है। टैंकर ने एक हार्डवेयर की दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
दिघी पुल और हादसे
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में आई भीषण बाढ़ के कारण नेशनल हाईवे 31 में बना दिघी पुल ध्वस्त हो गया था, जिस कारण आज तक एकतरफा रास्ता है और आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। यह हादसा भी एकतरफा दिघी पुल के करीब ही हुआ है। ड्राइवर का कोई अता-पता नहीं है और टैंकर अभी भी टूटे घर में ही पड़ी हुई है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।