किशनगंज रेलवे पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के समीप अवैध देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही आरपीएफ के जवानों ने दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा।
घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ की अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने बताया कि रात में रेलवे स्टेशन चेकिंग के दौरान टिकट काउंटर के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
Also Read Story
उन्होंने आगे कहा कि गिरफ़्तार युवकों की पहचान मोहम्मद काशिफ़ और विशाल कुमार के रूप में हुई है। हालांकि, अवर निरीक्षक ने कहा कि दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
दोनों ही युवक किशनगंज के रहने वाले हैं। एक पश्चिम पल्ली और दूसरा मोहिद्दीनपुर का रहने वाला है। युवकों से आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।