पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड में पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक़, इनमें से एक ने लुटेरों के रहने और ठहरने का बंदोबस्त किया था, जबकि दूसरा अपराधियों तक पैसे ट्रांसफर करता था। पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक प्लेटिनम गोल्ड की अंगूठी बरामद हुई है। यह अंगूठी तनिष्क कंपनी की है। घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए तीन बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है।
पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने वैशाली के बिदुपुर से कुंदन कुमार और मालदा से शनिउल शेख़ को गिरफ्तार किया है। मालदा से गिरफ्तार युवक ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया था। वहीं, कुंदन कुमार का बड़ा भाई चन्दन उर्फ़ प्रिंस बेऊर जेल में बंद है, और वह भी सुबोध सिंह गिरोह का सदस्य है।
Also Read Story
एसपी ने बताया कि जल्द ही इस लूटकांड में संलिप्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कल भी पुलिस ने तीन बाइक बरामदगी का खुलासा किया था। अब तक छः बाइक पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी वर्मा ने आगे बताया कि पूर्णिया पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर साक्ष्य के आधार पर छापेमारी कर रही है।
ज्ञात हो कि पुलिस ने बुधवार को इस लूटकांड के मुख्य साज़िशकर्ता सुबोध सिंह और उनके सहयोगियों का खुलासा करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ़्तार किया था। सुबोध सिंह पहले से ही बेऊर जेल में बंद है।
बताते चलें कि 26 जुलाई को पूर्णिया में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम में घुसकर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया था। दोपहर में छह-सात की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने दो करोड़ रुपये से अधिक के ज़ेवर उड़ा लिये थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।