उत्तर दिनाजपुर: किशनगंज सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा थाना क्षेत्र के शांतिनगर गांव के समीप NH 27 पर तेज गति से किशनगंज के रास्ते से होकर सिलीगुड़ी जा रहा एक वाहन संतुलन खोकर डिवाइडर से जा टकराया।
वाहन डिवाइडर से कूद कर दूसरी लेन पर चला गया, जहां सिलीगुड़ी की ओर से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also Read Story
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकलवाया और पोष्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भेज दिया।
मृतकों की पहचान बिहार के भागलपुर के हबीबपुर निवासी सुनील शेखर, तिलका मांझी जगदीशपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
वहीं घायल सुनील कुमार यादव जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए जिससे कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।