पूर्णिया: के. नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय अलीनगर-2 में एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्कूल के शौचालय में ताला बंद रहने के कारण दो बच्चियां शौच के लिए तालाब किनारे गईं, जहां पैर फिसलने से उनकी डूबकर मौत हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों की न्याय की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। मृतक बच्चियों की पहचान गोकुलपुर अलीनगर वार्ड सं०-09 निवासी चन्दन कुमार उर्फ टुनटुन साह की 10 वर्षीय पुत्री अंजली कुमार और बबलू साह की 8 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है।
Also Read Story
घटनास्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी के. नगर दिवाकर कुमार, थानाध्यक्ष नवनीत कुमार गुप्ता, गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार और समाजसेवी सुबोध मेहता ने लोगों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।
परिजन पूर्णियां सासंद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को स्कूल बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं, जिससे शवों का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है। खबर लिखे जाने तक शव स्कूल में ही थे और सांसद पप्पू यादव का इंतजार किया जा रहा था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।