अररिया में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि एक तेज़ रफ़्तार कार रेलिंग से टकड़ा गई जिससे यह हादसा हुआ।
यह हादसा एनएच 327 ई के आरएस ओपी अररिया रानीगंज सड़क पर गिदरिया के पास पेश आया।
Also Read Story
मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग पूर्णिया से एक बारात से रानीगंज वापस लौट रहे थे। हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ। कार इतनी तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से कार के अंदर सवार लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 60 वर्षीय नेपाली रजक, पूर्व जिला परिषद सदस्य मधेपुरा और 60 वर्षीय हरदेव बैठा, गोरखपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
घायलों के नाम दयानन्द रजक, कमलानंद यादव, गौरव कुमार, विनोद यादव और मुन्ना ठाकुर हैं। बारात रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर से पूर्णिया गई थी, जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।