बिहार के किशनगंज जिलान्तर्गत पाठामारी थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। वे नेपाल जाने की फिराक में थे कि एसएसबी और पाठामारी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर उन्हें दबोच लिया।
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान शहरयार सजीब खान और सगर आलम के रूप में हुई है, जो ढाका के निवासी हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से 590 अमरीकी डॉलर, 4325 नेपाली रुपये, 7517 टाका और 100 भारतीय रुपये कैश बरामद किये गये हैं। इसके अलावा, उनके पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट और वोटर आईडी कार्ड भी मिले हैं।
Also Read Story
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि पाठामारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक भारत-नेपाल सीमा की पिलर संख्या 111/06 से नेपाल जाने की फिराक में हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने धोबीभिट्टा गांव के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों व्यक्ति भागने लगे, लेकिन उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान दोनों कोई वैध यात्रा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वे स्लोवेनिया जाकर काम करना चाहते थे, लेकिन बांग्लादेश में स्लोवेनिया का दूतावास न होने के कारण वे भारत से वीज़ा लेने की कोशिश कर रहे थे।
इस मामले में पाठामारी थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी सागर कुमार ने आगे कहा, “दोनों व्यक्तियों के पास भारत में प्रवेश के वैध दस्तावेज नहीं थे, इसलिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है। अब तक किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। वे बेहतर रोजगार के लिए स्लोवेनिया जाना चाहते थे।”
बांग्लादेशी नागरिक ने क्या कहा
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शहरयार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि उसने अपने साथी के साथ बांग्लादेश से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था। बांग्लादेश स्थित जेबीपी ट्रेवल एजेंसी की मदद से वह अपने 2 साथियों के साथ भारत की सीमा में घुसा। इसके बाद ये सभी विदेशी नागरिक ट्रेन पकड़ कर किशनगंज से दिल्ली पहुंचे, जहां उन्हें स्लोवेनिया दूतावास जाकर अपने पैसे लेने थे।
शहरयार ने आगे बताया कि वह पहले भी भारत आ चुका है और उस दौरान वह वीज़ा के लिए स्लोवेनिया दूतावास गया था। उसके साथ दीपू नाम का एक तीसरा बांग्लादेशी नागरिक भी था लेकिन फिलहाल उसका कोई पता नहीं है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।