बिहार के किशनगंज जिले में सिक्किम से आई एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने दो युवकों पर किशनगंज सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। आईपीसी की धारा 376/D के तहत पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। भागलपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू की।
एफआईआर में दर्ज युवती के बयान के अनुसार वह सिक्किम के गंगटोक की रहने वाली है। बीते 4 जून को वह अपनी एक सहेली के साथ सिलीगुड़ी से किशनगंज घूमने आई थी। उसी रात वापस लौटते समय दोनों की ट्रेन छूट गई जिसके बाद युवती ने अपनी बहन के मित्र दिघलबैंक निवासी नूर मोहम्मद को फोन कर ट्रेन छूटने की जानकारी दी। नूर मोहम्मद ने अपने दोस्त अरहान अख्तर को फ़ोन किया और मोहिद्दीनपुर स्थित उसके लॉज में रात में ठहरने के लिए युवतियों को ले गया।
युवती का आरोप है कि बहादुरगंज निवासी अरहान अख्तर और मदनपुर, अररिया निवासी अमजद हुसैन ने लॉज में रात को नशे में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की बहन के मित्र नूर मोहम्मद ने पीड़िता को बचाने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर नूर मोहम्मद के साथ मारपीट की और उसके हाथ-पैर बाँध दिए। इस दौरान पीड़िता की सहेली किसी तरह बचकर भागने में कामयाब रही।
पीड़िता ने अपने बयान में आगे कहा कि अरहान अख्तर और अमजद हुसैन ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। मौके से बच कर भागी पीड़िता की सहेली ने पुलिस को मामले से अवगत कराया।
मामले में पुलिस ने क्या बताया
इस मामले में 6 जून को किशनगंज पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार शाम किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर के एक लॉज में एक लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर सूचना को सही पाया गया। घटनास्थल से पुलिस ने बंधक बनाई गई पीड़िता और नूर मोहम्मद को मुक्त कराया।
Also Read Story
पुलिस ने घटना की जांच के लिए भागलपुर से फ़ॉरेंसिक टीम को किशनगंज बुलाया जिसके बाद तीन सदस्य फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये। दोनों आरोपी अरहान अख्तर और अमजद हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए हैं। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।