कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी की रहने वाली आदिवासी महिलाओं ने समाहरणालय के गेट पर सामूहिक रूप से आत्मदाह का प्रयास किया।
आत्मदाह का प्रयास कर रही महिलाओं ने बताया कि दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उनसे मारपीट की गयी और उनका घर तोड़ कर बेघर कर उस पर कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत पीड़ित महिलाओं द्वारा सहायक थाने में की गई थी लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया।
Also Read Story
इसके बाद महिलाओं ने समाहरणालय के मुख्य गेट पर बैठकर डीजल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर सभी को शांत किया।
इधर, इस आत्मदाह के प्रयास की घटना से सवाल ये उठता है कि क्या जमीन माफिया से पदाधिकारियों की मिलीभगत है कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति के वे जमीन पर कब्जा करने गए थे?
इसके साथ ही और भी कई सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है। प्रशासन ने इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।