मालदा कोर्ट से सिलीगुड़ी जा रही अप 07519 DMU पैसेंजर ट्रेन में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बिहार-बंगाल सीमा के पास किशनगंज के फरिंगगोला चेक पोस्ट के समीप ट्रेन के इंजन में आग लग गई। इंजन से अचानक धुआं और आग निकलने लगा, जिससे ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रेन को रोककर रेलवे अधिकारियों को घटना की सूचना दी। इस बीच, मौके पर स्थित एसएसबी जवानों के कैंप से जवानों ने तुरंत पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। उनके त्वरित प्रयासों से एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा लिया गया। हालांकि, यात्रियों ने घबरा कर ट्रेन से कूदकर भागना शुरू कर दिया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Also Read Story
घटना की जानकारी मिलने पर किशनगंज जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और बंगाल-बिहार से फायर ब्रिगेड की पांच टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर पूरी तरह काबू पाया। फिलहाल, इंजन में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और घटना की जांच जारी है। रेल प्रशासन ने घटनाग्रस्त ट्रेन के परिचालन को फिलहाल रोक दिया है और ट्रेन को किशनगंज प्लेटफार्म पर लाकर जांच की जा रही है।
यात्रियों के अनुसार, ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चल रही थी। ट्रेन दोपहर 12:16 बजे किशनगंज प्लेटफार्म पर पहुंची और दो मिनट रुकने के बाद रवाना हुई। ट्रेन फरिंगगोला चेक पोस्ट के पास 12:20 बजे रुक गई और यात्रियों को बताया गया कि इंजन में आग लग गई थी।
किशनगंज एसडीपीओ गौतम कुमार और एसडीओ लतिफुर रहमान ने बताया कि यह आग तकनीकी खराबी के कारण लगी थी, जिसे एसएसबी जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा बुझा दिया गया। उन्होंने पुष्टि की कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।