पूर्णिया नगर निगम ने ‘स्वच्छ पूर्णिया सुन्दर पूर्णिया’ अभियान के तहत सभी 46 वार्डों के सफाई कर्मियों को कचरा उठाने के लिये टिपर वाहन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है। मंगलवार को 23 वार्डों के सफाई कर्मियों को मिले टिपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी, उप महापौर पल्लवी गुप्ता के साथ दर्जन भर पार्षद मौजूद रहे। नगर आयुक्त और नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी और कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। महापौर विभा कुमारी ने बताया कि शहर को साफ सुथरा रखना नगर निगम की प्राथमिकता है, जिसके तहत शहर के सभी 46 वार्डों के लिए टिपर वाहन दिया जाना है।
नगर निगम द्वारा प्रदान की गई इस टिपर गाड़ियों की मदद से सफाई कर्मी घर-घर जाकर कचरा उठायेंगे। पूर्णिया नगर निगम की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने पूर्णिया वासियों से शहर को साफ रखने की अपील करते हुए कहा कि पूर्णिया के विकास, स्वच्छता और हरियाली के लिए नगर निगम प्रयासरत है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।