अररिया जिले की बौंसी पुलिस ने गश्ती के दौरान देसी कट्टा के साथ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया। वे लोग किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बौंसी थाना द्वारा तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बौंसी थाने की पुलिस रात्रि गश्ती पर थी। उसी समय बाइक पर सवार होकर तीनों युवक जा रहे थे। शक के आधार पर उन्हें रोका गया, तो वे लोग भागने लगे। मगर, बौंसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन की तत्परता से उनको पकड़ लिया गया। उनके पास से तीन देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान कोशकापुर उत्तर मुखिया टोला निवासी सोनू कुमार, बेलसारा निवासी नीतीश कुमार और कोशकापुर उत्तर निवासी गौरव कुमार के रूप में हुई है।
Also Read Story
एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तीनों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं हैं, लेकिन वे शातिर बदमाश लग रहे हैं। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे लकुनमा गांव में आपराधिक घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे। राह चलते लोगों के साथ भी लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत बौंसी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। उसी के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
