अररिया में सशस्त्र सीमा बल की 52वीं बटालियन के जवानों ने कुर्साकांटा प्रखंड स्थित नेपाल बॉर्डर के लैलोखर में कार्रवाई करते हुए 10 जहरीले सांपों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। सभी के पास से भारतीय और नेपाली मुद्रा भी एसएसबी ने बरामद किए हैं। एसएसबी ने सभी सांपों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
Also Read Story
बताया जाता है कि सहायक कमांडेंट संदीप आर्य की अगुवाई में एसएसबी के गश्ती दल ने नेपाल से भारत की ओर आ रहे तीन संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। संदीप आर्य ने बताया कि तलाशी में उनके पास से 8 कोबरा, एक सेंड बोआ सांप और एक धामिन सांप बरामद किये गये। इसके साथ साथ तस्करों के पास से एक बाइक और 620 नेपाली और 4244 भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई है।
52वीं बटालियन के कमांडेंट बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों का नेटवर्क कहां-कहां जुड़ा हुआ है, इसकी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि तस्करी को रोकने के लिए नेपाल की सीमा पर एसएसबी हमेशा मुस्तैद रहती है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांप को बरामद किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।