देश की राजधानी में आयोजित एक भव्य समारोह में वर्ष 2024 के लिए जल प्रहरी सम्मान से सम्मानित किए गए व्यक्तियों की सूची जारी कर दी गई है। इस वर्ष कुल 37 व्यक्तियों को जल संरक्षण के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चुना गया है।
विशेष रूप से, बिहार राज्य से तीन व्यक्तियों को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। इनमें सरोज कुमार, निदेशक (ई-गवर्नेंस एवं आई०टी०) बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी, आशुतोष द्विवेदी, (आईएएस) संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग और नंदलाल सिंह, समाजसेवी, नेचर विलेज शामिल हैं। इन सभी को राज्य में जल स्रोतों की रक्षा, नए जल स्रोतों को बनाने और तालाबों, नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए यह सम्मान दिया गया है।
Also Read Story
क्या है जल प्रहरी सम्मान?
जल प्रहरी सम्मान जल संरक्षण और जल संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला एक सम्मान है। इस वर्ष के लिए गठित जूरी की अध्यक्षता जस्टिस संगीता ढींगरा सहगल ने की और जूरी में नीति आयोग, नेशनल वाटर मिशन (जल शक्ति मंत्रालय) सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे। इस वर्ष जूरी ने जल संचय और जन भागीदारी की परिकल्पना पर आधारित परियोजनाओं को प्राथमिकता दी।
इस समारोह में जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री सीआर पाटिल, केंद्रीय जल राज्य मंत्री राजभूषण चैधरी, संसदीय जल संसाधन मामलों के सदस्य सांसद बालयोगी उमेशकांत, सांसद पीसी सारंगी सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। सरकारी टेल के सीईओ अमेया साठे ने बताया कि इस समारोह में कई देशों के राजदूत भी शिरकत की।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।