अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पहुंसरा हाटबाड़ी में खेत में काम करते समय बज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के दौरान खेत में मौजूद छह बकरियों की भी मौत हो गई। मृतकों में 32 वर्षीय बिजेन्द्र राय, 40 वर्षीय सुशीला देवी, और 16 वर्षीय खुशबू कुमारी शामिल हैं।
घटना के दौरान बिजेन्द्र राय पानी में पटवा डुबो रहे थे, जबकि सुशीला देवी और उनकी बेटी खुशबू कुमारी खेतों में घास काट रही थीं। अचानक तेज हवा, बादल, गर्जन और बारिश के साथ बज्रपात हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। पांच अन्य लोग—मंजुला देवी, रोशन कुमार, ओम कुमार राय, पूनम कुमारी, और संजुला देवी— गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read Story
घटना की जानकारी मिलते ही रानीगंज थाने के प्रशिक्षु एसआई अभिषेक कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा। सीओ प्रियवर्त कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के लिए अधिकारी को भेजा गया है।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।