Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

सीमांचल में चल रहा 3 दिन का तालिमी कारवां

मुबारक कापड़ी ने पत्रकारों को बताया कि शिक्षा का माहौल बनाने में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भी अहम जिम्मेदारी होती है।

Ariba Khan Reported By Ariba Khan |
Published On :
Mubarak Kapdi speaking in Taalimi Karwan

शिक्षा की अहमियत बताने के लिए महाराष्ट्र से पहुंचे शिक्षाविद मुबारक कापड़ी।


“तालिमी माहौल बनाने के लिए सबसे बड़ा रोल वालीदैन का होता है, क्योंकि बच्चों को पहले घर में मोटिवेशन मिलने चाहिए। अपने बच्चों को घर का चूल्हा जलाने के लिए चूल्हे का ईंधन नहीं बनाना चाहिए बल्कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करना चाहिए” – मुबारक कापड़ी (शिक्षाविद)

सोमवार 21 नवंबर को ‘प्राईवेट स्कुल्स एन्ड चिल्ड्रंन वेलफेयर एशोसियेशन किशनगंज’ द्वारा बहादुरगंज के रसल हाई स्कूल परिसर में तालीमी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने महाराष्ट्र से शिक्षाविद मुबारक कापड़ी पहुंचे।


सीमांचल के घर-घर शिक्षा का अलख जगाने और शिक्षा को बढ़वा देने के उद्देश्य से उन्होंने छात्र, शिक्षक और अभिभावकों को अपने मोटिवेशनल भाषण के माध्यम से कई अहम जानकारियां दी।

मुबारक कापड़ी ने पत्रकारों को बताया कि शिक्षा का माहौल बनाने में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भी अहम जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा, अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चें को कच्ची उम्र में मजदूरी करवाने से परहेज करें और उनके उज्वल भविष्य के लिए शिक्षा को बढ़ावा दें।

मुबारक कापड़ी ने कहा, “बच्चों को छोटे-मोटे कामों में, छोटे-मोटे कारोबार में लगाकर, ठेला लगाकर, गाड़ी लगाकर इस तरीके से पेट भरने का जो काम है, इसको वालीदैन को छोड़ देना चाहिए और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन काम करना चाहिए। मां-बाप को चाहिए कि वह अपने बच्चों के लिए बड़े ख्वाब देखें, ना कि नहीं छोटे-मोटे कामों में लगाएं”

Also Read Story

प्रोफेसर विवेकानंद सिंह बने पूर्णिया विश्वविद्यालय के नए कुलपति

70वीं BPSC परीक्षा को लेकर विरोध प्रदर्शन का क्या है पूरा मामला

बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक (संशोधन) नियमावली 2024 क्या कहती है?

बिहार बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, पूरा टाइम-टेबल यहां पढ़ें

BPSC परीक्षा में नहीं होगा नॉर्मलाइज़ेशन, आयोग बोला- अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे कोचिंग संचालक

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

2025 के लिए बिहार के सरकारी स्कूलों की अवकाश सूची जारी, 27 दिनों के मिलेंगे समर और विंटर ब्रेक

BSEB ने डेटा मैनेजमेंट सिस्टम के सभी कामों को अस्थायी रूप से रोका, नाम सुधार कार्य ठप

बिहार में सरकारी स्कूलों का बदला टाइमटेबल, शिक्षक स्थानांतरण पर भी आया बड़ा आदेश

उन्होंने आगे कहा, “शिक्षकों का रोल बाद में शुरू होता है जब बच्चे स्कूल में आते हैं। कोविड-19 बाद मायूसी छाई हुई थी और बच्चे तालिमी धारा से कटने जा रहे थे, उसमें शिक्षकों व स्कूलों ने मेहनत करके उनको फिर से तालिमी धारा से जोड़ा है जिसका हम इस्तक़बाल करते हैं”

मुबारक कापड़ी ने अंत में चिंता जताते हुए कहा, “अगर यह बच्चे शिक्षा से नहीं जुड़ेंगे किसी असामाजिक कार्यों से जुड़ जाएंगे। यह बच्चे नशे में लग सकते हैं या बुरी आदतों में पढ़ सकते हैं, इसीलिए यह 3 दिन का तालिमी कारवां सीमांचल में निकला हुआ है ताकि जगह-जगह जाकर तालीम की अहमियत बताई जा सके”

वही कार्यक्रम में उपस्थित AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा की मुबारक कापड़ी सीमांचल में शिक्षा का अलख जगाने तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने पहुचे हैं। वे शिक्षा के प्रति छात्रौं, शिक्षकों, और अभिभावकों को अपने संबोधन से प्रेरणा दे रहे हैं। और इनकी वाणी से इस इलाके में शिक्षा का ग्राफ बेहतर होगा।
अख्तरुल ईमान ने आगे कहा कि मुबारक कापड़ी से प्रेरणा लेकर लोग अपने बच्चें के बेहतर भविष्य के बारे में सोचेंगे।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अरीबा खान जामिया मिलिया इस्लामिया में एम ए डेवलपमेंट कम्युनिकेशन की छात्रा हैं। 2021 में NFI fellow रही हैं। ‘मैं मीडिया’ से बतौर एंकर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट जुड़ी हैं। महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर खबरें लिखती हैं।

Related News

बिहार के शिक्षकों पर स्कूलों में जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक, विभाग ने जारी किया पत्र

सुपौल, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में बनेंगे अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, कैबिनेट से मिली स्वीकृति

अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का प्रिंसिपल के खिलाफ हंगामा, एनएच जाम कर प्रदर्शन

किशनगंज: डेरामरी अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा का आयोजन, 25 अक्टूबर से शुरू होगी पढ़ाई

बिहार की दस वर्षीय छात्रा ने लिखी बाल कथाओं की पुस्तक ‘शरारती बंदर मंकू’

बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों की साल में दो बार होगी रैंकिंग

बिहार: शिक्षा विभाग में तबादले, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, खगड़िया को मिले नए DEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

निर्माण खर्च से 228.05 करोड़ रुपये अधिक वसूली के बावजूद NH 27 पर बड़े बड़े गड्ढे

विधवा को मृत बता पेंशन रोका, खुद को जिंदा बताने के लिए दफ्तरों के काट रही चक्कर

सहरसा के इस गांव में CM आएंगे, लेकिन यहाँ विकास कब पहुंचेगा?

किशनगंज: ठिठुरती रातों में खुले में सोने वाले बेघर लोग क्यों नहीं जा रहे सरकारी रैन बसेरा

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’