Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

जर्जर स्थिति में है अररिया को सुपौल से जोड़ने वाली यह सड़क, दर्जनों पंचायत प्रभावित

बारिश होने से इस जर्जर सड़क पर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। बगल में बने नाले का पानी भी सड़क पर आ आता है, जिससे स्थिति और भी बदतर बन जाती है। इस सड़क पर पलासी, रिवाही, फतेहपुर, रामघाट, पिथौरा, बड़हरा, तामगंज आदि गांव अवस्थित हैं।

ved prakash Reported By Ved Prakash |
Published On :
this road connecting araria to supaul is in a dilapidated condition

बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड स्थित रामपुर पंचायत की यह सड़क बहुत जर्जर स्थिति में है। थोड़ी सी बारिश में ही स्थिति बदतर हो जाती है। यह सड़क लगभग 18 किलोमीटर लंबी है और अररिया जिले के नरपतगंज को सुपौल जिले के छातापुर से जोड़ती है। दर्जनों पंचायत के लोग इस रास्ते से आते-जाते हैं।


हजारों की संख्या में रोजाना लोग इस सड़क से गुज़रते हैं। रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मो. अशफाक़ ने बताया कि यहां के लोगों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से इस सड़क पर ध्यान देने की अपील की, पर कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि यह एक मुस्लिम बहुत क्षेत्र है, शायद इसलिए यह सड़क नहीं बन रही है।

Also Read Story

पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के लिए इन तीन कंपनियों ने भरा टेंडर

कटिहार, पूर्णिया व किशनगंज में बनेंगे 8 नए पावर सबस्टेशन

पूर्णिया एयरपोर्ट: गोआसी से चुनापुर तक बनेगा फोरलेन पथ, 14.86 करोड़ की मंजूरी

बिहार का पहला अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन कैसा रहा?

4 महीनों में बनकर तैयार होगा पूर्णिया एयरपोर्ट का अंतरिम टर्मिनल, टेंडर जारी

पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में तेजी, 52.18 एकड़ भूमि का AAI को किया गया हैंड ओवर

बिहार: मदरसा मोहम्मदिया सुपौल में क्लासरूम व हॉस्टल के लिए 7.24 करोड़ रुपये स्वीकृत

पटना: बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव के लिए 665.85 करोड़ रुपये का टेंडर निकला

बिहार में ₹59,173 करोड़ से बन रहे गोरखपुर-सिलीगुड़ी, पटना-पूर्णिया सहित कई एक्सप्रेस-वे

बारिश होने से इस जर्जर सड़क पर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। बगल में बने नाले का पानी भी सड़क पर आ आता है, जिससे स्थिति और भी बदतर बन जाती है। इस सड़क पर पलासी, रिवाही, फतेहपुर, रामघाट, पिथौरा, बड़हरा, तामगंज आदि गांव अवस्थित हैं।


स्थानीय ग्रमीण मो. सरफ़राज़ बताते हैं कि सड़क की जर्जर स्थिति से इलाके के लोग आम दिनों में तो परेशान होते ही हैं, लेकिन, बारिश आ जाने के बाद स्थिति बद से बदतर हो जाती है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और बीमार लोगों को होती है।

बारिश के दिनों में लोगों को लंबी दूरी तय कर फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय व अररिया जिला मुख्यालय आना-जाना पड़ता है। रामपुर गांव के पिंटू कुमार गुप्ता बताते हैं कि अभी बारिश शुरू हुई है तो यह हाल है, पता नहीं जब अधिक बारिश होगी तो क्या हाल होगा?

राष्ट्रीय जनता दल के अररिया जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि इलाके के लोगों के लिए यह एक मुख्य सड़क है और इस सड़क से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए, वरना वह अनशन पर बैठ जायेंगे।

वहीं, सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्या सागर केशरी केशरी ने फोन पर बताया कि सड़क की मरम्मती को लेकर दिया गया प्रस्ताव पास हो गया है और नवंबर से सड़क की मरम्मत शुरू हो जाएगी।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

अररिया में जन्मे वेद प्रकाश ने सर्वप्रथम दैनिक हिंदुस्तान कार्यालय में 2008 में फोटो भेजने का काम किया हालांकि उस वक्त पत्रकारिता से नहीं जुड़े थे। 2016 में डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा। सीमांचल में आने वाली बाढ़ की समस्या को लेकर मुखर रहे हैं।

Related News

ये हैं देश और बिहार के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले रेलवे स्टेशन

पांच महीने में पूरा जाएगा पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, ₹1400 करोड़ होंगे खर्च

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य अंतिम चरण में

बाढ़ की समस्या से लड़ने के लिए किशनगंज में बना 7 करोड़ से ट्रेनिंग सेंटर

अप्रोच पथ नहीं होने से तीन साल से बेकार पड़ा है कटिहार का यह पुल

‘सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक के बाद पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की सभी बाधाएं ख़त्म’

बिहार में शुरू हो गया स्पाइक अर्थिंग का काम, अब वज्रपात से नहीं होगी बिजली डिस्टर्ब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी