Main Media

Get Latest Hindi News (हिंदी न्यूज़), Hindi Samachar

Support Us

“अग्निवीर और यूसीसी पर विचार विमर्श करने की जरूरत है” – जदयू महासचिव केसी त्यागी

यूनिफार्म सिविल कॉर्ड पर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि आयोग को चिट्ठी लिख कर कहा था की वह इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसपर व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है। "इसमें जितने भी स्टेकहोल्डर हैं, राज्यों के मुख्यमंत्री हैं, विभिन्न राजनीतिक पार्टी हैं, सबके साथ विचार विमर्श कर के कोई एकीकृत रास्ता निकालना चाहिए," केसी त्यागी बोले।

syed jaffer imam Reported By Syed Jaffer Imam |
Published On :
there is a need to discuss agniveer and ucc said jdu general secretary kc tyagi

अग्निवीर योजना को नए तरीक से सोचने की आवश्यकता है। ऐसा कहना है जदयू के महासचिव केसी त्यागी का। केसी त्यागी ने निजी न्यूज़ चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि जदयू एनडीए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है। कुछ योजनाओं पर पार्टी का रुख पहले जैसा ही रहेगा जिसके लिए बातचीत का रास्ता अपानाया जाएगा।


पिछली भाजपा सरकार में अग्निवीर लागू किया गया था, साथ ही यूनिफार्म सिविल कोड और ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यर्काल में लागू करने की बात कही गई थी। इस बार एनडीए सरकार में जदयू का कद बढ़ा है। अग्निवीर पर जदयू का क्या रुख होगा, इस पर केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी समन्वय बनाने का प्रयास करेगी।

Also Read Story

बिहार बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, पूरा टाइम-टेबल यहां पढ़ें

किशनगंज में कॉन्ट्रैक्ट वितरण पर विवाद, अधीक्षण अभियंता पर भ्रष्टाचार का आरोप

KYC के नाम पर गांव वालों से अंगूठे का निशान लेकर डीलर का बेटा कर रहा अनाज की हेराफेरी!

पूर्णिया: जनाजे में जा रही लोगों से भरी थर्मोकोल से बनी जुगाड़ नाव पलटी

कटिहार में सीएम नीतीश ने 5,000 से ज्यादा विस्थापित परिवारों को दिया आवासीय भूमि पर्चा

बिहार के चार विधानसभाओं में उपचुनाव का ऐलान, रामगढ़, तरारी, इमामगंज, बेलागंज में 13 नवंबर को वोटिंग

कटिहार में मार्बल व्यवसायी की दुकान पर चली गोली

बिहार के शिक्षकों पर स्कूलों में जींस व टी-शर्ट पहनने पर रोक, विभाग ने जारी किया पत्र

पूर्णिया IG लाण्डे का तबादला, राकेश राठी को मिली पूर्णिया क्षेत्र की ज़िम्मेदारी

वह कहते हैं, “अग्निवीर योजना को नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है। जो सुरक्षा कर्मी सेनाओं में तैनात थे, अग्निवीर योजना आने के बाद एक बड़े तबके में असंतोष था। मेरा ऐसा भी मानना है कि उनके परिवारजनों ने भी चनाव में इसका विरोध ज़ाहिर किया, लिहाजा इस पर नए तरीके से विचार, विमर्श करने की आवश्यकता है।”


“यूसीसी पर सबसे विचार कर रास्ता निकाला जाए”

यूनिफार्म सिविल कॉर्ड पर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि आयोग को चिट्ठी लिख कर कहा था की वह इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन इसपर व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है। “इसमें जितने भी स्टेकहोल्डर हैं, राज्यों के मुख्यमंत्री हैं, विभिन्न राजनीतिक पार्टी हैं, सबके साथ विचार विमर्श कर के कोई एकीकृत रास्ता निकालना चाहिए,” केसी त्यागी बोले।

इसके अलावा जदयू महासिचव ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर जदयू की सहमति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी उसमें जदयू ने इस योजना पर सहमति जताई थी। इस कमेटी में केसी त्यागी ने जदयू का प्रतिनिधित्व किया था।

जदयू नेता ने कहा कि जदयू बिहार में लंबे समय से बड़ी ताकत के रूप में कार्यरत है। इस बार केंद्र सरकार में जदयू पार्टी एनडीए में एक मजबूत हिस्सेदार के तौर पर उभर कर आई है, यह प्रसन्नता की बात है।

कौन से मंत्रालयों की मांग करेगी जदयू

एनडीए की नई सरकार में जदयू किन मंत्रालयों को लेने में इक्छुक है, इस प्रश्न पर केसी त्यागी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के समय में जदयू के पास रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, उद्यान मंत्रालय और संचार मंत्रालय थे। इस समय परिस्थिति बदली हुई है। बिहार और झारखंड के विभाजन के बाद बिहार की हालत काफी खराब हो चुकी थी।

आगे उन्होंने कहा कि लालू यादव के कुशासन के चलते अर्थ व्यवस्था चरमरा गई थी जिसके बाद जदयू की सरकार आई और राज्य की बुरी अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया। बीस साल से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है ताकि बिहार से पलायन को रोका जा सके। अभी भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना ही उनकी पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। कौन सा मंत्रालय जदयू को दिया जाता है यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपसी विचार विमर्श से तय करेंगे, पार्टी की कोई शर्त नहीं है।

सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

सैयद जाफ़र इमाम किशनगंज से तालुक़ रखते हैं। इन्होंने हिमालयन यूनिवर्सिटी से जन संचार एवं पत्रकारिता में ग्रैजूएशन करने के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया से हिंदी पत्रकारिता (पीजी) की पढ़ाई की। 'मैं मीडिया' के लिए सीमांचल के खेल-कूद और ऐतिहासिक इतिवृत्त पर खबरें लिख रहे हैं। इससे पहले इन्होंने Opoyi, Scribblers India, Swantree Foundation, Public Vichar जैसे संस्थानों में काम किया है। इनकी पुस्तक "A Panic Attack on The Subway" जुलाई 2021 में प्रकाशित हुई थी। यह जाफ़र के तखल्लूस के साथ 'हिंदुस्तानी' भाषा में ग़ज़ल कहते हैं और समय मिलने पर इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्में बनाना पसंद करते हैं।

Related News

बिहार में पांच चरणों में होंगे पैक्स चुनाव, ये है संभावित तारीख

अररिया में 19 लाख की स्मैक और नगद 1.62 लाख रुपये के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बिहार: पूर्णिया में कुख्यात इनामी डकैत बाबर का एनकाउंटर, छह अपराधी गिरफ्तार

बिहार: शौचालय की टंकी में उतरे मजदूर की मौत, बचाने गए तीन अन्य की हालत गंभीर

बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारतीय पासपोर्ट बनाते हुए गिरफ्तार

बिहार में इन 26 प्रखंडों में बनेंगे 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माण के लिए टेंडर निकला

कटिहार के कुरसेला में सांप का आतंक, 4 दिनों में 5 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

चचरी के सहारे सहरसा का हाटी घाट – ‘हमको लगता है विधायक मर गया है’

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर प्रदर्शन – सिर्फ 400 रुपया पेंशन में क्या होगा?

फिजिकल टेस्ट की तैयारी छोड़ कांस्टेबल अभ्यर्थी क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

बिहार में पैक्स अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाने में कितना सफल है?

अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ती किशनगंज की रमज़ान नदी