पूर्णिया में अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तनिष्क शोरूम में हुई डकैती और क़सबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन की हत्या के बाद रविवार को पूर्णिया नगर निगम के पूर्व मेयर के घर चोरी की घटना सामने आई है। ज़िले के मधुबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित पूर्व मेयर सविता देवी के घर से चोरों ने क़रीब 60 लाख रुपये के ज़ेवर चुरा लिये। दरअसल, पूर्व मेयर का परिवार गांव गया हुआ था, इसी का फ़ायदा उठा कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि परिवार में किसी की मृत्यु हो गई थी, उसी के अंतिम संस्कार में सब लोग गए हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि जब सुबह देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। जब रूम की तालशी ली गई तो पता चला कि सोने-चांदी के सभी जेवरात चोर लेकर फरार हो गए। उन्होंने आगे बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोरों ने चोरी कर लिया।
Also Read Story
पूर्व महापौर सविता देवी ने इस संबंध में थाना में एक आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि बगल में बसे झोपड़पट्टी और शिव धाम में शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है, उस जगह पर छापेमारी करने पर इस घटना का उद्भेदन हो सकता है। साथी साथ पूर्व महापौर ने पुलिस प्रशासन से डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की मांग की है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।