बिहार के पूर्णिया जिलातर्गत रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के नामांकन के दौरान बिहार सरकार के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में एसआईटी का गठन कर अवैध रूप से हथियार लेकर चलने वाले अपराधी को गोली मारने का आदेश दिया जाएगा।
डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिना नाम लिए बीमा भारती और अवधेश मंडल पर निशाना साधा और कहा कि रुपौली की जनता को डरने की जरूरत नहीं है। अब रुपौली में गोली बंदूक वाले का नहीं चलेगा।
Also Read Story
उन्होंने कहा, “कोई अपराधी अब नहीं बचेगा कहीं पर। जो गोली बन्दूक लेकर चलता है उस अपराधी को समाप्त कर दिया जाएगा, यह फैसला अभी बिहार सरकार के कैबिनेट ने किया है। अवैध बन्दूक गोली लेकर चलने वाले को रुपौली में घुसने नहीं देंगे। रुपौली में अगर राज होगा तो गरीब का राज होगा।”
बिहार सरकार में भूमि सुधार व राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के कामों की तारीफ की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “आरक्षण से लेकर विकास तक, अगर आपकी चिंता कोई कर सकता है तो वह नीतीश कुमार ही कर सकते हैं और माननीय नरेंद्र मोदी जी ही कर सकते हैं। कलाधर मंडल जी सबसे सज्जन और शरीफ व्यक्ति हैं नहीं तो रुपौली में तो एक से एक नेता दिखाई देते हैं। रुपौली में नीतीश जी का नाम होगा, मोदी जी का नाम होगा और कलाधर मंडल जी का नाम होगा।”
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।