मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत पूर्णिया के अमौर प्रखंड स्थित लालटोली हाट-रंगरैया पथ पर पुल का निर्माण हुए अभी दो वर्ष ही हुए हैं, लेकिन, पुल का अप्रोच ध्वस्त हो गया। पुल की लंबाई लगभग 70 मीटर मीटर और एप्रोच की लंबाई एक सौ मीटर है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इलाक़े की दस हजार आबादी के लिये आवागमन का यह मुख्य मार्ग है। ग्रामीणों सहित मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद आलम ने डीएम से उच्च स्तरीय जांच कर सड़क व पुल के एप्रोच निर्माण की मांग की है।
Also Read Story
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष जुलाई महीन में भी इसी जगह पुल का अप्रोच ध्वस्त हो गया था। ग्रामीणों ने संवेदक पर पुल निर्माण कार्य में अनियमितता करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करवाया गया है, जिस कारण पहली बारिश में ही जगह-जगह रेनकट (बारिश से कटाव) बन गया है। इस पुल का निर्माण सनी कांट्रेक्टर्स एंड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
सड़क पर बने पुल की एक तरफ का एप्रोच एक वर्ष के अन्दर दोबारा ढह जाने से लोग नाराज़ हैं। वे जनप्रतिनिधियों से इस ओर ध्यान देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, मामले को लेकर कनीय अभियंता हरिशंकर प्रसाद ने बताया कि वहां पर कटाव को रोकने के लिये विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।