भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट में सिविल एन्क्लेव के पहले चरण के निर्माण कार्य के टेंडर के लिए आमंत्रण पत्र जारी किया है। इस परियोजना में एप्रन, टैक्सीवे, जीएसई, सड़क (एयर और सिटी साइड) और अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं।
निविदा की अनुमानित लागत ₹42.55 करोड़ है जिसे चार महीने की अवधि में पूरा किया जाना है। टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी, जिसके लिए इच्छुक कंपनियां एएआई के सीपीपी पोर्टल (https://etenders.gov.in/eprocure/app या www.aai.aero) से दस्तावेज डाउनलोड कर सकती हैं।
Also Read Story
पंजीकरण और आवश्यकताएं
बोलीदाताओं को सीपीपी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। इसके लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (डीएससी) प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
निविदा भरने के लिए ₹5,900 का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट (ईएमडी) ₹85.10 लाख निर्धारित किया गया है। ईएमडी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है या बीमा सुरक्षा बांड/बैंक गारंटी के रूप में भी इसे स्वीकार किया जाएगा। 19 जनवरी से 9 फरवरी 2025 तक टेंडर के लिए आवेदन लिया जाएगा। 11 फरवरी को टेंडर लिफाफा खोला जाना है।
बता दें कि बीते 4 जनवरी को एएआई ने ₹44.15 करोड़ की लागत से पूर्णिया हवाईअड्डे पर नया अंतरिम टर्मिनल भवन बनाने के लिए निविदा जारी की थी। निविदा आवेदन 4 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन सीपीपी पोर्टल पर स्वीकार किए गए थे।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।