बिहार के किशनगंज में असुराघाट और निसंदरा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा। बिहार सरकार के अधीन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने 295.24 मीटर लंबे आरसीसी पुल के निर्माण के लिए 41. 94 करोड़ रुपये की लागत से निविदा आमंत्रित की है।
इसके अलावा किशनगंज-तैयबपुर-ठाकुरगंज-गलगलिया पथ पर आरसीसी पुल के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई है। 270.64 मीटर लंबे इस आरसीसी पुल के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 46.59 करोड़ रुपये है।
Also Read Story
इच्छुक संवेदक ई-निविदा प्रक्रिया के तहत 15 अप्रैल 2025 से 29 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। तकनीकी और वित्तीय बोली खुलने की प्रक्रिया 2 मई 2025 को पूरी की जायेगी। संवेदक टेंडर प्रक्रिया, समय सीमा और बिड जमा करने से जुड़ी सारी जानकारियां www.eproc2.bihar.gov.in , www.brpnnl.bihar.gov.in या
www.prdbihar.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।