नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से आठ घंटे तक, वहीं, मीसा भारती से ईडी ने छह घंटे तक पूछताछ की।
तेजस्वी यादव दिल्ली स्थित सीबीआई दफ्तर में सुबह 11 बजे पहुंचे और रात 8 बजे तक पूछताछ की प्रक्रिया चली। इस दौरान उन्हें 1 घंटे का लंच ब्रेक मिला। लंच के बाद दूसरे राउंड की पूछताछ प्रक्रिया शुरू हुई, जो रात 8 बजे खत्म हुई।
Also Read Story
वहीं, दूसरी तरफ ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती से लगभग 6 घंटे पूछताछ की। ईडी ने मीसा से जमीन के बदले नौकरी में मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले के संबंध में पूछताछ की है।
इसी मामले में कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी से भी पूछताछ की गई थी। ईडी ने केस से संबंधित मामले को लेकर लालू परिवार के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।
सीबीआई दफ्तर से निकलने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया को कहा, “जब भी जांच हुई है, हमने सहयोग किया है और सभी सवालों के जवाब दिए हैं। सच्चाई यह है कि कोई घोटाला ही नहीं हुआ है।”
गौरतलब है कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को निजी मुचलके पर जमानत दी थी। इस मामले में अगली सुनवाई 29 मार्च को होनी है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।