2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। सत्तारूढ़ जदयू-भाजपा गठबंधन के साथ-साथ विपक्षी राजद-कांग्रेस और जन सुराज जैसी नई पार्टियां भी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं। ऐसे में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी कार्यकर्ताओं और जनता के बीच अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है।
तेजस्वी यादव जिलावार दौरा कर रहे हैं और हर जिले में 24 घंटे बिताकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वे अपनी पार्टी की रणनीति साझा कर रहे हैं और चुनावी तैयारियों की दिशा तय कर रहे हैं। इसी सिलसिले में, गुरुवार, 19 दिसंबर को तेजस्वी यादव किशनगंज पहुंचे।
Also Read Story
किशनगंज में अपने कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने ‘मैं मीडिया’ से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 2025 विधानसभा चुनाव के लिए राजद के प्लान, सीमांचल के मुद्दों, महागठबंधन के स्वरूप, फ्री बिजली योजना और मुस्लिम समुदाय की भागीदारी जैसे कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
देखिए इंटरव्यू:
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।