शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने विधान परिषद में कहा कि सभी श्रेणी के शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ मिलेगा।
विधान परिषद में भाजपा सदस्य डॉ प्रमोद कुमार के प्रश्न के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 2023 में ही पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा कॉलेजों में भी शिक्षकों के खाली पद भरे जायेंगे। शिक्षकों के स्थानांतरण के बारे में कहा कि साफ्टवेयर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। साफ्टवेयर ट्रायल के बाद स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
Also Read Story
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर विधानपरिषद में शिक्षा विभाग से जुड़े अल्पसूचित व तारांकित प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग को 4638 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना की गई है। उन्होंने सदस्य महेश्वर सिंह के प्रश्नों के जवाब में कहा कि 933 स्कूल ऐसे हैं, जिनकी भूमि है मगर भवन नहीं है। भाजपा की निवेदिता सिंह के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहाली में पारदर्शिता लाने के लिए अपीलीय प्राधिकार का गठन किया गया है। इसके तहत बिहार न्यायिक सेवा के 33 व बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार शिक्षा सेवा के 35 रिटायर अधिकारियों को जिला अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
