हाल ही में एक हिन्दी अखबार के भागलपुर संस्करण में छपी खबर के संदर्भ में बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राहत कादरी ने ऐसी खबर छापने वालों को देश विरोधी व देश की एकता को तोड़ने वाला करार दिया है।
कादरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में मीडिया का एक अहम रोल होता है, लेकिन जिस प्रकार दैनिक अखबार ने झूठी खबर को मजबूती देने का काम किया है, इससे यह स्पष्ट है कि देश की एकता और अखंडता को मीडिया के माध्यम से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उनके झूठ का ‘मैं मीडिया’ की टीम ने पर्दाफाश कर दिया है।
Also Read Story
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अखबारों और डिजिटल मीडिया के द्वारा सीमांचल को बदनाम करने की कोशिश की गई थी और यह बार बार सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। लेकिन, अब सीमांचल के लोग अखबारों द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आगे कादरी ने कहा कि शेरशाहवादी मुसलमानों का पुराना इतिहास रहा है और भाषा के आधार पर अगर किसी को निशाना बनाया जाता है, तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है और जिन लोगों ने भी ऐसी खबर को प्रमुखता दी है, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
“बिहार सरकार से मेरी मांग है तुरंत संज्ञान लेकर एकता और अखंडता को मिटाने वालों की खिलाफ और भ्रमित खबर छापने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे,” उन्होंने कहा।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।