Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

कटिहार: कदवा प्रखंड के गांव-गांव में देखा जा रहा लम्पी वायरस का लक्षण

Aaquil Jawed Reported By Aaquil Jawed |
Published On :

भारत के कई राज्यों में लम्पी वायरस (Lumpy Virus) का कहर व्यापक स्तर पर देखा जा रहा है। इस वायरस की वजह से सिर्फ राजस्थान में 50,000 से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है और लाखों संक्रमित हैं। राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर भी इस वायरस के लक्षण देखे गए हैं।

अब यह वायरस बिहार में भी प्रवेश कर चुका है और सीमांचल के कुछ क्षेत्रों में इसके लक्षण देखे जा रहे हैं।

Also Read Story

कटिहार में गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, कई गांवों के खेत जलकर राख

किशनगंज: तेज़ आंधी व बारिश से दर्जनों मक्का किसानों की फसल बर्बाद

नीतीश कुमार ने 1,028 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कई योजनाओं की दी सौगात

किशनगंज के दिघलबैंक में हाथियों ने मचाया उत्पात, कच्चा मकान व फसलें क्षतिग्रस्त

“किसान बर्बाद हो रहा है, सरकार पर विश्वास कैसे करे”- सरकारी बीज लगाकर नुकसान उठाने वाले मक्का किसान निराश

धूप नहीं खिलने से एनिडर्स मशीन खराब, हाथियों का उत्पात शुरू

“यही हमारी जीविका है” – बिहार के इन गांवों में 90% किसान उगाते हैं तंबाकू

सीमांचल के जिलों में दिसंबर में बारिश, फसलों के नुकसान से किसान परेशान

चक्रवात मिचौंग : बंगाल की मुख्यमंत्री ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा की

बिहार में कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के कुछ गांवों के पशुओं में लम्पी वायरस जैसे लक्षण देखे गए हैं।


कदवा प्रखंड की शेखपुरा पंचायत अंतर्गत जादेपुर गांव के निवासी सैफुल्लाह खालिद उर्फ बिट्टू ने ‘मैं मीडिया’ को बताया कि उनके गांव में भी लम्पी वायरस फैल चुका है और उनके दो पशुओं को चपेट में ले लिया है। इनमें से एक की हालत काफी खराब हो गई थी, लेकिन स्थानीय चिकित्सक द्वारा दवाई और इंजेक्शन देने के बाद कुछ कम हुआ है।

वहीं, कदवा प्रखंड की चंधहर पंचायत अंतर्गत पकड़िया गांव के दो पशुओं में इस वायरस के लक्षण देखे गए हैं।

पकड़िया गांव के मजनू शर्मा के पास एक गाय है जिसके बछड़े को बुरी तरह से लम्पी वायरस ने प्रभावित किया है। बछड़े के पूरे शरीर पर गांठ उभर चुकी है और कुछ गांठ (घाव) बन चुकी है, जिनमें से पानी निकल रहा है।

जागरूकता न होने की वजह से गांव में लोग इसे पानी गूटी बीमारी का नाम दे रहे हैं और पारंपरिक तरीके से इलाज करने में लगे हैं।

उसी गांव के डोमरा शर्मा की गाय के शरीर में भी गांठ हैं, जिनमें से पानी निकल रहा है। डोमरा शर्मा की पत्नी ने बताया कि लगभग 20 दिनों से ऐसा हो रहा है, कई पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज कराने के बाद भी बीमारी पकड़ में नहीं आ रही है। सैकड़ों रुपए अब तक गांव के आसपास के पशु-चिकित्सकों को दे चुके हैं, लेकिन यह बीमारी खत्म नहीं हो रही है। चमड़ी अब सड़ने लगी है।

cow with lumpy virus

रिजवानपुर पंचायत अंतर्गत बिदेपुर गांव के मोहम्मद महफूज भी पशुपालक हैं और गाय पालते हैं। आस पास के इलाके में थोड़ा बहुत दूध भी बेच लेते हैं।

उनकी गाय के बछड़े के शरीर में लम्पी वायरस जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं। बछड़े की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और बछड़ा कमजोर होता दिख रहा है। इस वजह से अब उनसे दूध खरीदने वाले ग्राहक दूध का सेवन करने में हिचक रहे हैं।

कृषि शोध संस्था BAIF (Bharatiya Agro Industries Foundation) से जुड़े विनोद कुमार कदवा प्रखंड की शेखपुरा पंचायत अंतर्गत मवेशियों को कृतिम गर्भधारण (AI) करवाने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इस इलाके में लंपी वायरस जैसे लक्षण कई पशुओं में उन्होंने देखे हैं।

binod kumar baif

वह कहते हैं कि इस बीमारी में पशुओं के शरीर पर गांठ बन जाती है और कुछ समय बाद उसमें से पानी जैसा पदार्थ निकलने लगता है किसी किसी पशुओं के पैर फूल जाते हैं और घाव बन जाते हैं। कई गांवों में इस तरह की बीमारी पशुओं को हो रही है।

“पहली दृष्टि में देखने पर यह बीमारी लम्पी वायरस ही लगती है। इस तरह की बीमारी आसपास के पंचायतों में भी मिल रही है, हर गांव के तीन चार पशुओं में इस तरह के लक्षण हमने देखे हैं। हालांकि अब तक इस बीमारी की वजह से किसी पशु की मौत की खबर नहीं है,” उन्होंने कहा।

क्या है लम्पी वायरस/लम्पी स्किन रोग

लम्पी स्किन डिजीज को ‘ढेलेदार या गांठदार त्वचा रोग वायरस’ के रूप में भी जाना जाता है। इसे संक्षेप में LSDV कहते हैं। यह एक संक्रामक रोग है, जो एक जानवर से दूसरे जानवर में फैलता है। सीधे शब्दों में कहें, तो एक संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से दूसरा जानवर भी बीमार हो सकता है। यह रोग Capri Poxvirus नामक वायरस के कारण होता है। यह वायरस बकरी, लोमड़ी और भेड़ चेचक वायरस यानी goat pox और sheep pox वायरस के परिवार से संबंधित है।

जानकारों के मुताबिक, मवेशियों में यह बीमारी मच्छर के काटने, खून चूसने वाले कीड़ों, जानवरों से जानवरों के संपर्क में आने और जानवरों की लार आदि से फैलता है। इस रोग में पशुओं की मृत्यु दर कम होती है, लेकिन पशुओं की दूध उत्पादन क्षमता कम हो जाती है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये वायरस अपना बिहेवियर भी चेंज कर सकता है और ऐसी संभावना है कि आगे चलकर ये वायरस इंसानों में भी फैल जाए। इसलिए इंसानों को भी इससे सतर्क रहने की जरूरत है।

कहां से आया लम्पी वायरस

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2012 में पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी लम्पी वायरस का प्रकोप देखने को मिला था। इसके बाद साल 2019 में भी लम्पी वायरस का कहर भारत में देखने को मिला था।

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान द्वारा दी गई एक रिपोर्ट में 14 सितंबर, 2021 को भी उत्तराखंड के काशीपुर ब्लॉक की चार गायों को LSD वायरस से पॉजिटिव पाया गया। अब इस साल लम्पी वायरस का प्रकोप फिर से गुजरात से फैला और बढ़ते बढ़ते 12 राज्यों तक पहुंच चुका है।

इसके लक्षण क्या हैं

लक्षण के बारे में पशुपालन विभाग के चलंत चिकित्सा पदाधिकारी कटिहार डॉ पंकज कुमार बताते हैं कि हल्का बुखार और मवेशी के त्वचा पर गांठ उभर आना इसका सबसे बड़ा लक्षण है। कुछ समय बाद गांठों का घाव में बदल जाना और उसमें से पानी जाना, मुंह से लार टपकना, नाक बहना और दूध कम हो जाना, समय पर इलाज न होने पर गांठ लिवर तक भी पहुंच सकती है और पशु की जान भी जा सकती है लेकिन जान जाने की संभावना कम रहती है।

dr pankaj kumar katihar

कैसे फैलता है लम्पी वायरस

यह जानवरों का खून चूसने वाले कीड़े और मच्छरों के जरिए फैलता है। संक्रमित मवेशी का खून चूसने के बाद वही मच्छर जब दूसरे स्वस्थ मवेशी के शरीर से खून चूसने बैठता है तो इससे स्वस्थ मवेशी भी संक्रमित हो जाते हैं।

लम्पी वायरस के लक्षण दिखने पर क्या करें

लम्पी वायरस के लक्षण किसी मवेशी में दिख जाने पर सबसे पहले उस मवेशी को आइसोलेट (अलग-थलग) कर देना चाहिए। आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखें और जल्द से जल्द जिला पशुपालन कार्यालय या स्थानीय पशु चिकित्सालय में इसकी सूचना दें।

क्या संक्रमित गाय का दूध पी सकते हैं

बहुत से लोग इस असमंजस में हैं कि क्या गाय का दूध पीने से इंसानों में भी यह वायरस फैल जाएगा, तो इसका जवाब है कि अब तक ऐसा कोई केस या साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे यह कहा जाए कि लम्पी वायरस इंसानों को नुकसान पहुंचाया हो। लेकिन दूध का सेवन करने से पहले उसे 15-20 मिनट तक जरूर उबाल कर पीना चाहिए।

क्या कहते हैं अधिकारी?

डॉ पंकज कुमार कटिहार पशुपालन विभाग के चलंत चिकित्सा पदाधिकारी है और उन्हें ही लम्पी स्किन रोग (LSD) के लिए जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है।

लम्पी स्किन रोग के बारे में पूछने पर डॉ. पंकज ने ‘मैं मीडिया’ से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक कटिहार जिले में लम्पी वायरस फैलने की जानकारी विभाग को नहीं है और न ही ऐसा कोई केस अब तक जिले में आया है। लेकिन, फिर भी विभाग तत्पर है और किसानों में जागरूकता फैलाने में लगी हुई है।

पशुपालन विभाग जिले के सभी 236 पंचायतों में जाकर किसानों में इस बीमारी को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगा। इसके लिए माइक्रो प्लान भी तैयार कर लिया गया है। कटिहार के 16 ब्लॉक के सभी 28 हॉस्पिटल के डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र में किसानों को जागरूक करें।

lumpy skin disease

इस बीमारी का कोई रामबाण इलाज नहीं है और न ही इसके लिए कोई खास दवाई उपलब्ध है। हालांकि, सरकार द्वारा टीका तैयार किया जा रहा है, लेकिन कटिहार जिले में ऐसी कोई परिस्थिति नहीं हुई है जिससे टीकाकरण की नौबत आए।

आगे डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि अगर जिले में कहीं भी इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत स्थानीय पशु चिकित्सालय में संपर्क किया जाना चाहिए। इसके बाद पशु चिकित्सक गांव में जाकर सैंपल कलेक्ट करेंगे और वैज्ञानिक जांच के लिए पटना भेजा जाएगा और फिर विधिवत तरीके से इलाज किया जाएगा।


पूर्वोत्तर बिहार का एकमात्र दिव्यांग कल्याण संस्थान सालों से निष्क्रिय

बरसात मे निर्माण, सड़क की जगह नाव से जाने को विवश हैं ग्रामीण


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Aaquil Jawed is the founder of The Loudspeaker Group, known for organising Open Mic events and news related activities in Seemanchal area, primarily in Katihar district of Bihar. He writes on issues in and around his village.

Related News

बारिश में कमी देखते हुए धान की जगह मूंगफली उगा रहे पूर्णिया के किसान

ऑनलाइन अप्लाई कर ऐसे बन सकते हैं पैक्स सदस्य

‘मखाना का मारा हैं, हमलोग को होश थोड़े होगा’ – बिहार के किसानों का छलका दर्द

पश्चिम बंगाल: ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सफलता की कहानी लिखते चौघरिया गांव के पवित्र राय

सहरसा: युवक ने आपदा को बनाया अवसर, बत्तख पाल कर रहे लाखों की कमाई

बारिश नहीं होने से सूख रहा धान, कर्ज ले सिंचाई कर रहे किसान

कम बारिश से किसान परेशान, नहीं मिल रहा डीजल अनुदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

मूल सुविधाओं से वंचित सहरसा का गाँव, वोटिंग का किया बहिष्कार

सुपौल: देश के पूर्व रेल मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के गांव में विकास क्यों नहीं पहुंच पा रहा?

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?