बिहार के अलग अलग विधानसभा से विधायकों की क्लास लगाने वाली खबरें एकाएक ऐसे आ रही मानो जनता अपने नेताओं की सोशल ऑडिट में लगी हुई है।
ख़बर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड विधानसभा क्षेत्र से है। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अबू दुजाना जब अपने विधानसभा क्षेत्र के चोरौत प्रखंड के बलसा गांव पहुंचे तो विधायक से नाराज लोगों ने विधायक के पहुंचते ही विधायक मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया साथ ही विधायक को गांव में प्रवेश करने से रोक दिया मौजूद लोगों ने क्षेत्र के लोगों से विधायक को किए गए वादों की याद दिलाने लगे।
[wp_ad_camp_1]
लोगों ने कहा कि आपने जो भी वादे किए थे वह अब तक पूरा नहीं किया, लोगों ने आप को वोट दिया था और आप 5 साल बाद दिखे हैं जिसके बाद लोगों ने विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया अपने विरोध में नारेबाजी होते देख विधायक अपने गाड़ी में बैठ कर वहां से चलते बने।