बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 45 महत्वपूर्ण एजेंडों पर सहमति दी गई। इस बैठक में न्यायालय भवनों के निर्माण से संबंधित कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इन प्रस्तावों के तहत पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया और वैशाली जिलों में अनुमंडलीय न्यायालय भवनों का निर्माण होगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। सभी परियोजनाओं का बजट केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर वहन किया जाएगा।
पूर्णिया के बनमनखी, धमदाहा और बायसी में
पूर्णिया के अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी में 10 कोर्ट भवन (G+5), हाजत भवन (G+1) और एमिनिटी भवन (G+4) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का कुल प्राक्कलित बजट ₹34.98 करोड़ है। यह केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसमें 60% खर्च केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करेगी। इस परियोजना से न्यायिक पदाधिकारियों के लिए पर्याप्त कोर्ट रूम और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Also Read Story
पूर्णिया अन्तर्गत धमदाहा अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन (G+5), हाजत भवन (G+1) और एमिनिटी भवन (G+4) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का कुल प्राक्कलित बजट ₹34.51 करोड़ है। यह भी केंद्र प्रायोजित योजना के तहत संचालित होगी, जिसमें 60% खर्च केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार वहन करेगी।
पूर्णिया न्यायमंडल के बायसी अनुमंडल में भी 10 कोर्ट भवन (G+5), हाजत भवन (G+1) और एमिनिटी भवन (G+4) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का कुल बजट ₹34.61 करोड़ निर्धारित किया गया है। इस योजना से बायसी क्षेत्र में न्यायिक सुविधाओं में सुधार होगा और यह केंद्र-राज्य के मिलेजुले फंड से संचालित होगी।
कटिहार के मनिहारी में
कटिहार के अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, मनिहारी में भी 10 कोर्ट भवन (G+5), हाजत भवन (G+1) और एमिनिटी भवन (G+4) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए ₹36.96 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। यह भी केंद्र प्रायोजित योजना के तहत आएगा, जिसमें न्यायिक प्रक्रिया के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
खगड़िया के गोगरी में
खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में 10 कोर्ट भवन (G+5), हाजत भवन (G+1) और एमिनिटी भवन (G+4) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का कुल बजट ₹32.56 करोड़ है। यह परियोजना भी केंद्र प्रायोजित योजना के तहत आएगी, जिससे न्यायालय के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।
वैशाली के महनार में
वैशाली (हाजीपुर) न्यायमंडल के अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, महनार में 10 कोर्ट भवन (G+5), हाजत भवन (G+1) और एमिनिटी भवन (G+4) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का कुल प्राक्कलित बजट ₹34.88 करोड़ है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।