गुजरात से चल कर मुज़फ़्फ़रपुर पहुंचने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला प्रवासी मज़दूर का शव मिला। मामले से सम्बंधित एक वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी के साथ वायरल हो गया – प्लेटफार्म पर शव को यूँ ही रख दिया गया है और मासूम बेटा हक़ीकत से बेखबर अपने माँ के शव को ढके चादर से खेल रहा है।
बिहार के मुजफ्फरपुर का ये वीडियो हैं जहां एक बच्चा रेलवे स्टेशन पर मां से खेल रहा, उसे जगा रहा
उसे नही पता उसकी मां हमेशा के लिए सो चुकी है, भीषण गर्मी में चार दिन से ट्रेन में भूखी प्यासी मां की मौत हो गयी pic.twitter.com/xQCRby2q5P— Kavish (@azizkavish) May 26, 2020Also Read Story
घटना मुज़फ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन की है। जानकारी के अनुसार मृतक 22 वर्षीय अरबिना ख़ातून 23 मई को श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के अहमदाबाद से अपने रिश्तेदारों के साथ निकली थी। वो कटिहार ज़िले के आजमनगर अंतर्गत महेशपुर पंचायत स्थित अपने पैतृक गाँव लौट रही थी।
मैं मीडिया से बात करते हुए अरबिना के पिता ने बताया कि
अरबिना ख़ातून अपनी बहन के परिवार और दो बच्चों के साथ अहमदाबाद से लौट रही थी। रास्ते में कैसे मौत हो गयी इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता।
वहीं माँ ने बताया कि
अरबिना ख़ातून को उसके पति ने छोड़ दिया था। 8 महीने पहले अरबिना मजदूरी करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद गयी थी। अरबिना का पति अब कहाँ है किसी को नही पता।
मृतक अरबिना ख़ातून के साथ लौट रहे जीजा मोहम्मद ओजिर के अनुसार 6 साल पहले अरबिना ख़ातून की शादी उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी इस्लाम से हुई थी, जिसने लगभग 2 साल पहले उसे छोड़ दिया है। तबसे इस्लाम का कोई अता-पता नही है। 7 बहनों, वृद्ध माता-पिता और घर में कोई कमाने वाला नही होने की वजह से 8 महीने पहले गुजरात के अहमदाबाद जा कर अरबिना बुल्डिंग लाइन में मजदूरी करने लगी। महीने का 9 से 10 हज़ार कमाने वाली अरबिना अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपने माता-पिता को भेज दिया करती थी।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।