कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड अंतर्गत कचना गांव में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने 45 वर्षीय किसान मोहम्मद रब्बुल को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ खेत से घास काट कर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चालक बाबूलाल साहनी को पकड़ कर कचना पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के वक्त मोहम्मद रब्बुल अपनी पत्नी मोसरेफा खातून के साथ खेत से घर की ओर लौट रहे थे। कचना और चिचौरा के बीच बाबूलाल साहनी, जो कि तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चला रहे थे, ने मोहम्मद रब्बुल को रौंद दिया। ग्रामीणों ने तुरंत मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
Also Read Story
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कचना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। मृतक की पत्नी मोसरेफा खातून के आवेदन पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक बाबूलाल साहनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कचना पुलिस अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बाबूलाल साहनी दारू के नशे में धुत थे, जिसके चलते यह दुर्घटना घटी। ग्रामीणों के अनुसार, बाबूलाल साहनी पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं।
मोहम्मद रब्बुल की पत्नी मोसरेफा खातून का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में लोग मृतक का अंतिम दर्शन करने के लिए जमा हो गए हैं और तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। इस दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। मो. मुजफ्फर और मो. आलम ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।