बीपीएससी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीस लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार देने के वादे को दोहराते हुए अधिकारियों को बहाली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बीपीएससी के खाली तीन पदों को अगले पांच दिन के अंदर भरा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी के 75वें साल में इसके विकास, सुधार और विस्तार पर जोर देना है ताकि परीक्षा कार्य का संचालन बेहतर और पारदर्शी ढंग से हो सके। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लोक सेवा आयोग से संबंधित किसी भी दिक्कत की सूचना तुरंत सरकार को दें ताकि कमियों को जल्द पूरा किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएससी में कोई गड़बड़ी नहीं होती है। एक बार पेपर लीक हो गया था, जिसे कैंसिल कर दोबारा परीक्षा ली गई थी।
कार्यक्रम के बाद सीएम ने पत्रकारों से कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ की घटना से बहुत तकलीफ हुई है। दोषियों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन चीजों से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट है।
गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम कार्यक्रम रद्द होने के सवाल पर सीएम ने कहा, “हमलोग सब लोगों का ध्यान रखते हैं, वे लोग ध्यान रखें या न रखें। बिहार में कानून व्यवस्था ठीक है और सरकार पूरी तरह मुस्तैद है।”
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
