2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की किशनगंज सीट से चुनाव में मिली हार के बाद जदयू नेता मुजाहिद आलम ने वीडियो जारी किया है। गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव आकर मुजाहिद आलम ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए कहा कि जनता तक वह अपनी बात सही ढंग से पहुंचाने में असफल रहे। इसके साथ उन्होंने कांग्रेस के विजेता सांसद डॉ मोहम्मद जावेद को जीत की बधाई दी और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किशनगंज की जनता ने डॉ जावेद पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे।
पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद ने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और उनसे निराश न होने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह हमेशा किशनगंज की जनता के साथ खड़े हैं और चुनाव में जो कमी रह गई उसे दूर कर दोबारा पूरे दमखम से जनता के लिए लड़ेंगे।
Also Read Story
“जो लोग इस विकट परिस्थिति में मेरे साथ तन मन धन के साथ खड़े रहे, मैं उनका ज़िन्दगी भर आभारी रहूँगा। मैं घर, परिवार, नौकरी छोड़कर राजनीति में आया हूँ। मैं नेता हूँ और नेता कभी हारता नहीं है। मैं चुनाव जरूर हार गया हूँ लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी है। मैं लोगों से गुज़ारिश करता हूँ कि मायूस मत हों, आपके लिए आखिरी सांस तक मैं खड़ा हूँ,” मुजाहिद बोले।
“जो साथ में रहकर छल करे…”
मुजाहिद आलम फेसबुक लाइव के दौरान अपने कुछ करीबी लोगों से नाराज़ दिखे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ छल किया जिस कारण उन्हें चुनाव में हार मिली।
“कुछ लोगों ने साथ रह कर धोखा दिया”, किशनगंज हार पर बोले जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम #LokSabhaElections2024 #KishanganjLokSabha pic.twitter.com/d76e0qrDaD
— Main Media / मैं मीडिया (@MainMediaHun) June 6, 2024
मुजाहिद कहते हैं, “दुश्मन से तो मुकाबला किया जा सकता है लेकिन जो लोग साथ में रहकर भी छल करें, उनसे आप मुकाबला कैसे कर सकते हैं। उन लोगों को भी बहुत बहुत धन्यवाद कि आप अपनी नीति में सफल रहे।”
4 जून को आए परिणाम में किशनगंज लोकसभा सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद विजेता रहे। मोहम्मद जावेद को कुल 4,02,850 वोट मिले। 3,43,158 वोटों के साथ जदयू के मुजाहिद आलम दूसरे स्थान पर रहे। वह मोहम्मद जावेद से 59,692 वोटों से पीछे रहे।एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 3,09,264 वोट प्राप्त हुए।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।