यह किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत बरचौंदी पंचायत का उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरचौंदी है। यहां हाई स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य वर्ष 2015 के आसपास शुरू किया गया था, लेकिन 7 साल गुजर जाने के बावजूद आज तक बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
यह हाईस्कूल फिलहाल मध्य विद्यालय बरचौंदी के दो कमरों में संचालित हो रहा है। विद्यालय का भवन अर्धनिर्मित होने के कारण, स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को स्कूल के संचालन में काफी कठिनाइयां हो रही हैं। यहां केवल 2 कमरों में ही क्लासरूम, स्मार्ट क्लास और शिक्षक कार्यालय चल रहा है। हाई स्कूल में वैसे तो बहुत से बच्चों का एडमिशन हुआ है, लेकिन बदहाल कमरे और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण आधे बच्चे भी स्कूल नहीं आ पा रहे हैं।
Also Read Story
यहां पढ़ने वाले एक छात्र अरमान रजा बताता है कि बरसात के दिनों में स्कूल के इन दोनों कमरों में भी पानी भर आता है जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतें होती हैं।
इसी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा भूमिका कुमारी कहती है कि यहां शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है, अगर किसी को शौचालय जाना है तो उसे मार्केट तक जाना पड़ता है, यही कारण है कि स्कूल में बहुत सारी छात्राएं क्लास करने आती ही नहीं है।
स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मेहता बताते हैं, स्कूल में दो टीचर ही सभी विषयों को पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया अगर बिल्डिंग विद्यालय के हवाले कर दिया जाए तो छात्रों का बहुत सुविधा होगी। इसको लेकर उन्होंने प्रखंड से जिला स्तर के सभी अधिकारियों से लेकर स्थानीय विधायक को इसकी जानकारी दे दी है।
किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया विभाग को इस संबंध में लिखा गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
