सिक्किम के नाथू ला बॉर्डर इलाके में भारी हिमस्खलन हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं। घटना में करीब 120 पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है। मृतकों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं।
भारत-चीन बॉर्डर के पास हुआ हिमस्खलन
अधिकारियों के अनुसार हिमस्खलन भारत-चीन सीमा के पास गंगटोक को नाथू ला दर्रा से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू रोड पर दोपहर करीब 12 बजे हुआ। यह पहाड़ी दर्रा समुंद्र तल से करीब 14,410 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और पर्यटक स्थल है।
Also Read Story
15वें मील पर हुआ हादसा
चेकपोस्ट के महानिरीक्षक सोनम तेनजिंग भूटिया के अनुसार हादसे वाले इलाके में 13वें माइलस्टोन तक जाने का पास जारी किया जाता है। इससे आगे जाने की परमिशन नहीं दी जाती है, लेकिन पर्यटक बिना अनुमति 15वें माइलस्टोन तक चले गए और वहीं हादसा हो गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की खबर मिलते ही बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस बीच बर्फ में फंसे 27 पर्यटकों को बचा लिया गया है और उन्हें गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल और सेंट्रल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान जारी है।
Massive avalanche hits tourists between Mile 13 & 17 on #Gangtok-Natu La Road. Troops of #TrishaktiCorps assisted by #BRO, SDRF & Police launch rescue mission. 27 personnel rescued so far out of which 7 succumbed to tragic incident. Rescue mission continues@adgpi @easterncomd pic.twitter.com/iItcd1Xl5u
— Trishakticorps_IA (@trishakticorps) April 4, 2023
भारतीय सेना के त्रिशक्ति कोर भी बचाव कार्य में लगी हुई है, इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस टीम भी खोज और बचाव कार्य कर रही है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।