बिहार सरकार के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 14 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे को पूर्णिया क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है।
लांडे वर्तमान में तिरहुत क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे और साथ ही सारण क्षेत्र, छपरा में पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में भी उनकी जिम्मेदारी थी। अब उन्हें पूर्णिया में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Also Read Story
इसके पूर्व शिवदीप लांडे, कोसी क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वे बिहार के अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में भी तैनात रह चुके हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।