किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना अंतर्गत मस्तान चौक के पास हुई अगलगी की घटना का पुलिस ने तीन दिनों के अंदर खुलासा कर दिया।
आग लगाने वाले शंकर लाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस आगजनी में चार दुकानें और एक मंदिर जल गए थे। किशनगंज एसपी डॉ इमानुल हक मेगनु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्ट्या लगा कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। गहन जांच के लिए एक पांच सदस्य एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और CCTV फुटेज खंगाला गया। CCTV में देखा गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति आग लगा कर भाग रहा है। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की। वह 25-28 वर्षीय शंकर लाल सिंह है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में भी उसने ऐसा किया है और वह विक्षिप्त मानसिकता का व्यक्ति है।
किशनगंज एसपी ने आगे बताया कि उस दिन सुबह से ही प्रशासन और स्थानीय लोगों के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
