The Bihar Podcast के पहले एपिसोड में मिलिए Shazia Quaiser से। उनकी शादी कम उम्र में एक ऐसे व्यक्ति से हुई, जिसे अस्पताल का मालिक बताया गया था। शादी के बाद, जब सच्चाई सामने आई, तो उन्होंने अपने माता-पिता के फैसले पर सवाल उठाए, लेकिन जवाब मिला कि यह उनकी क़िस्मत है। इस जवाब को नकारते हुए शाज़िया ने अपने जीवन की बागडोर खुद संभाली, मज़हबी किताबों से प्रेरणा ली और अपना startup Revival शुरू किया।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।