बिहार के किशनगंज जिले में इन दिनों एक सेक्सटॉर्शन गैंग सक्रिय है, जो लोगों को बेडरूम तक ले जाकर लाखों रुपये ऐंठ रहा है। सेक्सटॉर्शन यानी सेक्स और एक्सटॉर्शन, जिसमें किसी को सेक्स का झांसा देकर उसकी नंगी तस्वीर या वीडियो बना ली जाती है और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार पैसे वसूले जाते हैं। पिछले एक हफ्ते में सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं ने इस गैंग का खुलासा किया है, जो अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
गैंग में शामिल दो युवतियों और तीन शातिर बदमाशों द्वारा लोगों का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दी जाती है। एक पीड़ित व्यक्ति की लिखित शिकायत पर किशनगंज टाउन थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पीड़ित ने 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में कोचाधामन प्रखंड निवासी नकी अनवर, मो. फरहान, असगर, ज़ेबा और नाजमीन को आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, नकी अनवर मौधो पंचायत के मुखिया पति कारी मसकूर का भाई है, जबकि मो. फरहान की मां सोन्था पंचायत समिति की सदस्य हैं।
Also Read Story
क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर करते हैं वसूली
पीड़ित ने बताया कि गैंग की लड़कियां कॉल कर भोले-भाले लोगों से पहले दोस्ती करती हैं, फिर प्यार का झूठा नाटक कर उन्हें अपने जाल में फंसाती हैं और किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के कजलामनी मोहल्ले में एक सुनसान कमरे में मिलने के लिए बुलाती हैं। वहां गैंग के अन्य सदस्य पहले से छिपे रहते हैं। जैसे ही शिकार कमरे में प्रवेश करता है, लड़की उस व्यक्ति के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर देती है। इसी दौरान गैंग के सदस्य पुलिस बनकर कमरे में घुसते हैं और दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लेते हैं।
इसके बाद लड़के के साथ मारपीट की जाती है और उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। गैंग के सदस्य खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर एफआईआर दर्ज करने की धमकी भी देते हैं और सेटलमेंट के नाम पर लाखों रुपये वसूलते हैं।
किशनगंज पुलिस कर रही है कार्रवाई
गैंग के खिलाफ दर्ज एफआईआर में धोखाधड़ी और समूह द्वारा मिलकर अपराध करने आदि से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और त्वरित गति से जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, कोचाधामन के पूर्व विधायक और जदयू नेता मुजाहिद आलम ने कहा कि यह घटना जिले को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोषियों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।