किशनगंज के चुड़ीपट्टी स्थित बहुउद्देश्यीय वक्फ भवन में सोमवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के द्वारा नव निर्वाचित मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किशनगंज नगर परिषद को नगर निगम बनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जिले की सात पंचायत दौला, महीनगांव, टेउसा, गाछपाड़ा, बेलुआ, मोतीहारा तालुका और हालमाला को मिलाकर किशनगंज नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
Also Read Story
इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर सजल प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने मुख्य पार्षद और उप मुख पार्षद पद पर लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव करवा कर बहुत ही बेहतर फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इसका फायदा यह होगा कि आम जनता सीधे तौर पर मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद से जुड़कर अपनी समस्याओं को बता पाएगी।
वहीं, समाजसेवी उस्मान गनी ने कहा कि तत्कालीन नगर परिषद चेयरमैन स्वर्गीय गुरु चरण सिंह के बाद नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों का विकास के नाम पर गला घोंटा गया। उन्होंने कहा कि मझिया, जुलजुली, ख़िरदोह और पोठिया ढेंकाभींजा किशनगंज नगर परिषद के अंतर्गत आता है। इस इलाक़े में जिस रफ्तार से विकास होना था वो नहीं हुआ है। अब उम्मीद है कि नवनियुक्त चैयरमैन इस पिछड़े इलाकों पर ध्यान देकर लोगों की परेशानी को दूर करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित देवेन यादव, जो वार्ड संख्या तीन से पांचवीं बार वार्ड आयुक्त चुने गए है, ने घोषणा की कि अब आगे वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में युवाओं को मौका देने के उद्देश्य से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर रहे हैं। देवेन यादव ने हॉर्स ट्रेडिंग का विरोध कर कहा कि पहले चुनाव जीतने के बाद वार्ड आयुक्त अपने क्षेत्र से गायब हो जाते थे, वह दौर काफी बुरा था।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
