पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का सोमवार को सफल ट्रायल रन पूरा हुआ। इस ट्रेन को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और हावड़ा के बीच लगभग 560 किलोमीटर की दूरी तय करने में साढ़े आठ घंटे लगे।
हावड़ा से एनजेपी तक जानेवाली इस ट्रेन को वर्चुअल माध्यम से 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाने वाले हैं। उससे पूर्व इसका ट्रायल रन सफल हुआ। दोपहर 12.45 मिनट पर ट्रायल रन के दौरान यह ट्रेन किशनगंज प्लेटफार्म से होकर गुजरी।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को विशेष कारणों की वजह से किशनगंज से सटे हटवार हाल्ट रेलवे स्टेशन पर पांच मिनट तक रुकी रही।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि उस समय एक मालगाड़ी उसी लाइन पर किशनगंज की ओर जा रही थी। तुरंत मालगाड़ी को दूसरी लाइन पर स्थानांतरित कर किशनगंज स्टेशन के बाहर रोक दिया गया। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस किशनगंज से होते हुए एनजीपी रवाना हुई। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के पहले ट्रायल रन को देखने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग और रेलकर्मी मौजूद थे।
Also Read Story
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
