Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

मैं मीडिया का 20 मई सीमांचल बुलेटिन

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :

जमीन के लिए अधेड़ व्यक्ति की गला दबाकर हत्या

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में जमीन के एक टुकड़े के लिए अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पूरा मामला पोठिया थाना क्षेत्र की कुसियारी पंचायत स्थित खड़कमन गांव का है। बताया जाता है कि नुरुल हक और फजले करीम के बीच जमीन के कुछ हिस्से को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इसे सुलझाने के लिए बीती रात गांव में पंचायत की गयी।

पंचायत में दोनों पक्षों की सहमति से फैसला हुआ कि नुरुल हक 25 हजार रुपये फजले करीम को देंगे ताकि विवाद खत्म हो जाए। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह फजले करीम द्वारा आपसी समझौते को दरकिनार कर उक्त विवादित जमीन पर खूंटा खंभा लगाने के चलते यह घटना हुई।

Also Read Story

अररिया: मिर्च से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, बाल बाल बचा ड्राइवर

चिराग पासवान ने बहनोई अरुण भारती को जमुई सीट से उतारा, दिया चुनावी सिंबल

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हटी पप्पू यादव की वाई सिक्योरिटी?

कांग्रेस जरूरत से ज्यादा सीट चाह रही है: बिहार में सीट शेयरिंग पर बोले राजद नेता शिवानंद तिवारी

बिहार के सरकारी स्कूलों में होली की नहीं मिली छुट्टी, बच्चे नदारद, शिक्षकों में मायूसी

भाजपा ने जारी की बिहार के सभी उम्मीदवारों की सूची, प्रदीप सिंह फिर अररिया से लड़ेंगे चुनाव

पूर्णिया लोकसभा सीट से लड़ेंगे, नहीं तो कहीं से नहीं लड़ेंगे: पप्पू यादव

लोकसभा चुनाव: बिहार में JD(U) के सभी 16 प्रत्याशियों की हुई घोषणा

अररिया की साक्षी कुमारी ने पूरे राज्य में प्राप्त किया चौथा रैंक

स्थानीय लोगों के मुताबिक, खूंटा लगाने को लेकर नुरूल हक के भाई मो कमरूल के साथ पहले झड़प हुई जिसमें दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए। हल्ला सुनकर जब नुरुल हक घटनास्थल पर पहुँचे और भाई को बचाने का प्रयास किया, तो कई लोगों ने नुरुल हक की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को चाय बागान के नाले में फेंक कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे और तहकीकात शुरू की। पुलिस ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामले की छानबीन चल रही है।


नर्सिंग होम से शराब तस्करी का भंडाफोड़

किशनगंज पुलिस ने टेउसा पंचायत के कैलाश चौक के समीप एक नर्सिंग होम में छापेमारी कर शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी व विदेशी शराब की बोतलें को जब्त कीं, जबकि शराब माफिया मुहम्मद असलम पुलिस को देखते ही शराब से लदी कार को लेकर मौके से फरार हो गया।

अन्य शराब तस्कर भी रात का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।श, लेकिन नर्सिंग होम संचालक मुहम्मद तौहीद आलम को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया। किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह की लिखित शिकायत पर आठ शराब तस्करों के खिलाफ टाउन थाने में मामला दर्ज किया गया है। घटना की पुष्टि कर टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तौहीद नर्सिंग होम में छापेमारी करने के दौरान देशी विदेशी शराब की बोतलों को जब्त किया गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पश्चिम बंगाल से शराब की बोतलों को इस नर्सिंग होम में स्टॉक किया करता था, जहां से शहर के कोने कोने में शराब की डिलीवरी होती थी।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि मामले में गिरफ्तार नर्सिंग होम संचालक से पूछताछ के क्रम में सात तस्करों के नाम का खुलासा हुआ है, जिसमें शराब तस्करी का मुख्य सरगना मोहम्मद असलम, साबीर, फरीयाद, नूर इस्लाम, मुहम्मद पप्पू, मुहम्मद जावेद शामिल हैं।

डगरवा बीडीओ के कार्यालय सहित 4 ठिकानों में छापेमारी

पूर्णिया के डगरवा बीडीओ अजय कुमार प्रिंस के डगरवा प्रखण्ड कार्यालय सहित 4 अलग अलग ठिकानों में आर्थिक अपराध इकाई ने एक साथ छापेमारी की। डगरवा प्रखंड कार्यालय में छापेमारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद 8 सदस्यीय श टीम पटना के लिए रवाना हो गयी।

ADG नैयर हसनैन खान ने छापेमारी की पुष्टि है। हालांकि छापेमारी में क्या कुछ मिला इस मामले में अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया देने से बचते नज़र आए। कहा जा रहा है कि पटना से ही इस मामले में प्रेस रिलीज़ जारी कर सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। आर्थिक अपराध इकाई टीम में DSP ज़ाकिर हुसैन, इंस्पेक्टर जयशंकर सहित कुल 8 सदस्य शामिल रहे।

आर्थिक अपराध इकाई को सूचना मिली थी कि डगरूआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति खुद और अपने परिजनों के नाम पर अर्जित कर रखी है। इसके सत्यापन की सूचना सही पाए जाने के बाद प्रिंस के विरुद्ध जांच शुरू की गई।

ट्रक से शराब तस्करी का तरीका

शराब तस्करी का एक नया तरीका अररिया के फारबिसगंज में देखा गया, जहां पटना मद्य निषेध विभाग ने सिमराहा पुलिस के सहयोग से एक ट्रक विदेशी शराब से लदा एक ट्रक जब्त किया है। जब्त शराब एक वाटर फ़िल्टर मशीन के अंदर छुपा कर लाया जा रहा था, जिसे गुप्त सूचना पर सिमराहा पुलिस के सहयोग से फोर लेन सड़क पर रोका गया।

पुलिस ने जब मशीन को खोल कर देखा तो उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि अंदर सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। ट्रक पर रखी इस मशीन को पूरी तरह से वाटर फ़िल्टर मशीन का रूप दिया गया है, जिसे देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि उसमें विदेशी शराब रखी हुई है। मशीन के पीछे फ्यूज और एग्जॉस्ट फैन भी लगाया गया था, जिससे किसी को कोई शक न हो। ट्रक में शराब असम से लाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

आवास सहायक पर पैसे मांगने का आरोप

अररिया ज़िले में आवास योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर ‘अररिया का मुद्दा’ के संचालक फैसल जावेद यासीन की अध्यक्षता में बौची और रामपुर-मोहनपुर पूर्वी पंचायत में ज़न चौपाल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में आम लोगों ने आवास सहायक के खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगाये। बैठक में उपस्थित मोहम्मद ईसा और उपेंद्र यादव ने एक वीडियो जारी किया जिसमें आवास सहायक पंकज कुमार खुलेआम पैसा मांग रहे हैं।

कहा जा रहा है कि बीडीओ और ऑफिस-ऑपरेटर को भी पैसा देना पड़ता है, BDO साहब को 15000 रुपये कल ही दिए हैं और कहते हैं बिना पैसे के काम नहीं होता है। इस मामले को फैसल जावेद यासीन की पत्नी जिला पार्षद सबा फैसल ने जिला परिषद सदन में इसी साल 23 फरवरी को उठाया था और BDO को आवेदन देकर आवास सहायक पंकज कुमार की बर्खास्तगी की मांग की थी।

पूर्णिया डीएम ने किया सीमेन स्टेशन का निरीक्षण

पूर्णिया डीएम सुहर्ष भगत ने सीमेन स्टेशन का निरीक्षण किया, साथ ही स्टेशन के प्रबंधक के साथ बैठक कर सीमेन स्टेशन में उत्पाद बढ़ाने की चर्चा की। सुहर्ष भगत पूर्णिया के मरंगा स्थित सीमेन स्टेशन पहुंचे जहां एक एक कर सभी प्रोजेक्ट में गये।

डीएम ने बताया कि अभी इस स्टेशन में करीब 20 प्रतिशत उत्पाद हो रहा है, जिसे बढ़ा कर सौ फीसदी करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में सीमेन स्टेशन का उद्घाटन किया था।

SDPI ने ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर किया प्रदर्शन

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया SDPI के सदस्यों ने पूर्णिया समाहरणालय के समक्ष ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ सामाजिक सद्भाव के साथ रहते थे।

लेकिन जब से भाजपा सरकार आयी है तब से समाज में धर्म और जाति के नाम पर फूट पैदा हो गई है। अब देश में रोजगार, शिक्षा, महंगाई और बुनियादी सुविधा कोई मुद्दा नहीं रहा बल्कि हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा बनाकर राजनीति कर रहे हैं। ज्ञानवापी में कथित शिवलिंग के होने का SDPI ने खंडन करते हुए उसे फव्वारा बताया है। संगठन ने बताया कि जो हश्र बाबरी मस्जिद के साथ किया गया वो दोबारा होने नहीं देंगे।

तेज आंधी और मूसलाधार बारिश से सामान्य जीवन अस्त व्यस्त

पूर्णिया में अचानक मौसम ने करवट ले ली। दिन भर तपिश भरी गर्मी के बाद शाम में तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने सामान्य जीवन अस्त व्यस्त कर दिया।

आंधी इतनी तेज थी कि सड़कों पर पेड़ की बड़ी बड़ी टहनियां गिरी हुई नजर आईं। बड़े होर्डिंग से लेकर पोस्टर बैनर उखड़ गये। झुग्गी झोपड़ियों को काफी नुकसान हुआ है। पूर्णिया केंद्रीय कारा के समक्ष पेड़ बिजली के तार पर गिरने से पूरा तार पेड़ के साथ सड़क पर जमे पानी मे गिर गया।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार को किया गया है। पीड़ित के परिजनों द्वारा इस संबंध में मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। कटिहार SP जितेंद्र कुमार के निर्देश पर इस मामले में कार्यवाही शुरू की गई है।

कटिहार शहीद चौक ओवरब्रिज पर जाम लगने से राहगीरों परेशान

कटिहार के शहीद चौक ओवरब्रिज पर जाम लगने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज पर सड़क किनारे लीची की दुकानें सजा दी गई हैं, जिससे शहीद चौक से जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। यही नहीं मिर्चाईबारी से ओवरब्रिज पर चढ़कर जाने वाले वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

विधायक ने कब्रिस्तानों में शेड व पानी का व्यवस्था की रखी मांग

किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन पटना में अल्पसंख्यक कल्याण समिति की विभागीय बैठक में शामिल हुए। बैठक में कब्रिस्तान घेराव पर विचार विमर्श हुआ। विधायक ने राज्य के सभी कब्रिस्तानों को प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र घेराबंदी का प्रस्ताव रखा। साथ ही सभी कब्रिस्तानों में शेड व पानी का व्यवस्था को शामिल कर प्राक्कलन तैयार करने की मांग की।

यगंज में कुलिक पुल के नीचे से युवक का शव बरामद

उत्तर दिनाजपुर के रायगंज में कुलिक पुल के नीचे से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान 23 वर्षीय सुबोध मंडल के रूप में हुई है। मृतक के घर वालों ने दावा किया है कि युवक की हत्या की गई है। युवक के चेहरे पर चोट के निशान देखे गए। वह पेशे से टोटो चालक है।

युवक की दो महीने बाद शादी होनी थी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर वह टोटो को घर पर छोड़ कर कर्णजोरा के कालीबाड़ी इलाके में एक मोबाइल की दुकान पर गया था उस दुकान से उसने कुछ दिन पहले मोबाइल खरीदा था। उसमें कुछ गड़बड़ी आ गई थी जिसे दिखाने के लिए दोबारा दुकान में गया हुआ था। इसके बाद उसने आखिरी बार बुधवार की रात 8 बजे अपनी मां से बात की थी। उसके बाद से सुबोध का मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।

सुबोध के परिवार को गुरुवार की सुबह सुबोध का शव रायगंज थाने से बरामद होने की खबर मिली| सुबोध के परिवार का दावा है कि सुबोध की हत्या की गई है, और इस हत्याकांड से मोबाइल दुकानदारों का कोई संबंध है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी। रायगंज थाने के जांच अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जानना चाहते हैं कि क्या सुबोध की मौत हादसे में हुई या उसे मारकर कुलिक ब्रिज के नीचे फेंक दिया गया।


मैं मीडिया का 19 मई सीमांचल बुलेटिन

पुल, रेल इंजन के बाद चोरों का पटरी चुराने का दुस्साहस


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

“हर ओछी बात का जवाब, जनता की अदालत में दूंगी” – सम्राट चौधरी की टिप्पणी पर रोहिणी आचार्य का जवाब

“जो पप्पू यादव के साथ नहीं रह सकता वो अपनी बीवी के साथ भी नहीं रह सकता”, जाप कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पप्पू यादव का बयान

BSEB Intermediate Result 2024: आज आएगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, छात्र ऐसे देखें अपने अंक

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

मधुबनी डीईओ राजेश कुमार निलंबित, काम में लापरवाही बरतने का आरोप

बेगूसराय से कन्हैया कुमार का पत्ता कटा, INDIA गठबंधन से CPI ने अवधेश कुमार राय को बनाया प्रत्याशी

बिहार में डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से, परीक्षा केंद्र में जूता-मोज़ा पहन कर जाने पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?

क़र्ज़, जुआ या गरीबी: कटिहार में एक पिता ने अपने तीनों बच्चों को क्यों जला कर मार डाला

त्रिपुरा से सिलीगुड़ी आये शेर ‘अकबर’ और शेरनी ‘सीता’ की ‘जोड़ी’ पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा विश्व हिंदू परिषद