Main Media

Seemanchal News, Kishanganj News, Katihar News, Araria News, Purnea News in Hindi

Support Us

मैं मीडिया का 19 मई सीमांचल बुलेटिन

Main Media Logo PNG Reported By Main Media Desk |
Published On :

NH 31‌ पर बना दिघी पुल हादसे के इंतज़ार में?

पूर्णिया के बायसी में बिहार और बंगाल की सीमा को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 31 किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में टकटकी लगाए बैठा है। एक तो 5 सालों से वन वे है और ऊपर से नेशनल हाईवे पर बना दिघी पुल पूरी तरह ध्वस्त है। और बड़े-बड़े वाहनों का आना जाना बदस्तूर जारी है।

इन सब से परे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया गहरी नींद में सोया है। दअरसल पूर्णिया सहित आसपास के ज़िले में बारिश होने से ‌एन एच 31‌ पर बना दिघी पुल का एक तरफ से अप्रोच लिंक टूट चुका है। एक और मूसलाधार बारिश इसे उखाड़ फेंकने में देर नहीं लगाएगी। ये नेशनल हाईवे 31 बिहार और बंगाल को जोड़ती है।

Also Read Story

अररिया: मिर्च से लदे ट्रक में लगी भीषण आग, बाल बाल बचा ड्राइवर

किशनगंज से हर चुनाव लड़ने वाला एलपीजी गैस वेंडर छोटे लाल महतो

चिराग पासवान ने बहनोई अरुण भारती को जमुई सीट से उतारा, दिया चुनावी सिंबल

कांग्रेस में शामिल होने के बाद हटी पप्पू यादव की वाई सिक्योरिटी?

कांग्रेस जरूरत से ज्यादा सीट चाह रही है: बिहार में सीट शेयरिंग पर बोले राजद नेता शिवानंद तिवारी

बिहार के सरकारी स्कूलों में होली की नहीं मिली छुट्टी, बच्चे नदारद, शिक्षकों में मायूसी

भाजपा ने जारी की बिहार के सभी उम्मीदवारों की सूची, प्रदीप सिंह फिर अररिया से लड़ेंगे चुनाव

पूर्णिया लोकसभा सीट से लड़ेंगे, नहीं तो कहीं से नहीं लड़ेंगे: पप्पू यादव

लोकसभा चुनाव: बिहार में JD(U) के सभी 16 प्रत्याशियों की हुई घोषणा

दिल्ली से गुवाहाटी तक जाने वाले इस नेशनल हाईवे पर वर्ष 2017 में आए भीषण शैलाब ने एक तरफ के पुल को पूरी तरह पहले ही उखाड़ डाला है। तब से अब तक यहां एकतरफा रास्ता ही है। जिसपर अब खतरा मंडराने लगा है। पहले ही इस पुल पर कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को इसकी कोई परवाह नहीं। ऐसा नहीं है कि यह बात अधिकारियों से छिपी है। बल्कि इसी नेशनल हाईवे पर बने दालकोला चेक पोस्ट से रोज़ लाखों की वसूली होती है और अधिकारी इसी पुल से होकर रोज़ाना आते जाते हैं।


Purnea University रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

पूर्णिया विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है। परीक्षा रिजल्ट में आई अनियमितता को लेकर सभी छात्र संगठनों ने कुलपति का घेराव कर दिया। इन संगठनों में जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद, छात्र जदयू, ABVP के छात्र नेता शामिल रहे। सब ने समूहिक रूप से विश्विद्यालय एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध दर्ज कराया। इस दरम्यान कुलपति और छात्रों के बीच तीखी बहस भी हुई।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है, जो मेधावी छात्र अब तक की परीक्षा में टॉपर रहे हैं, उन्हें यहां पार्ट थर्ड में औसतन नम्बर मिले हैं। सबको 100 में से हर सब्जेक्ट में 45 के औसत से नम्बर दिए गए हैं। आरोप है कि जिसने पैसे खिलाए हैं, उन्हें 1st डिवीज़न कर दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय जब से अस्तित्व में आया है, विवाद से चोली दामन का साथ रहा है।

पुर्णिया में 1 घण्टे की बारिश से पुर्णिया नगर निगम की खुल गई पोल

पुर्णिया में 1 घण्टे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। ये नज़ारा है पूर्णिया के वार्ड संख्या 25 का है, जहां करीब 500 की आबादी वाले विवेकानन्द कॉलोनी में बीती रात हुए घण्टे भर की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है। सड़क पर जलजमाव हो गया है। लोगों को घरों से निकलने में परेशानी आ रही है। बच्चे स्कूल ट्यूशन नहीं जा पा रहे। महिलाओं को कपड़े घुटने तक उठा कर चलना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों की मानें तो बीते दशकों से ऐसे ही हालात हैं। हल्की सी बारिश से जलजमाव हो जाता है। बरसात में हालात और भी ख़राब हो जाते हैं। जलजमाव की समस्या से जूझ रहे इस मोहल्ले में निकासी के लिए 2 साल पहले नाला बनाया गया था, लेकिन नाले का कोई फायदा नहीं हुआ। आधा अधूरा बने इस नाले में निकासी का रास्ता है ही नहीं।

इस्लामपुर अस्पताल से बच्चे को लेकर भागती महिला को लोगो ने पकड़ा

उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रसूति विभाग में एक महिला द्वारा अचानक एक बच्चे को गोद में लेकर फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि मरीज के परिजनों ने उसे बीच रास्ते में पकड़ लिया। बुधवार सुबह हुई इस घटना से इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीज के परिजनों का आरोप है कि महिला इस्लामपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रसूति वार्ड से बच्चा चुराकर भाग रही थी। इधर घटना की खबर फैलते ही मरीज के परिजन भड़क गए।

हालांकि बाद में पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वहीं, कुछ लोगों ने सवाल करते हुए कहा कि अगर महिला मानसिक रूप से असंतुलित थी तो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कैसे घुसी? इतने सारे सुरक्षाकर्मी उस दौरान क्या कर रहे थे। अगर महिला वास्तव में बच्चे को अपने साथ ले जाने में सफल होती तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होता? लोग इतने बड़े सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उधर, अस्पताल के सुरक्षा गार्ड के सुविधा प्रबंधक एहसान अली अफजल ने सुरक्षा गार्ड की लापरवाही को स्वीकार किया है। दूसरी ओर इस बारे में इस्लामपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंची और आरोपी महिला को वहां से अपने साथ ले गयी।

भारतीय गोरखा सुरक्षा परिषद का विरोध प्रदर्शन

भारतीय गोरखा सुरक्षा परिषद द्वारा कालिम्पोंग शहर में बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार से पहाड़ को लेकर अपना रुख साफ़ करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया। पहाड़ के नए राजनीतिक दल गोरखा सुरक्षा परिषद ने इस मांग को लेकर बुधवार को कालिम्पोंग शहर के विभिन्न हिस्सों में गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी में पार्टी नेता एसपी शर्मा ने पहाड़ को लेकर भाजपा से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की थी। साथ ही एसपी शर्मा ने कहा था कि अगर केंद्र में सरकार चला रही भाजपा ने 15 दिनों के भीतर पहाड़ को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट नहीं किया तो पहाड़ , तराई-दुआरों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में अमित शाह की तस्वीर के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में आज भारतीय गोरखा सुरक्षा परिषद ने कलिम्पोंग जिले के विभिन्न हिस्सों में गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

किशनगंज बनेगा औद्योगिक हब: मंत्री शाहनवाज हुसैन

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन बागडोगरा एयरपोर्ट से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड पहुंचे। उद्योग मंत्री ने ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गलगलिया में चल रहे कई औद्योगिक कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड का गलगलिया इलाका उद्योग लगने के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ इलाका है, इस क्षेत्र में उद्योग की अपार संभावनाएं है। क्योंकि ये इलाका नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के अलावा नार्थ ईस्ट का कॉरिडोर है।

मक्का खेत में मिला युवती का क्षत विक्षत शव

किशनगंज के दिघलबैंक थाना क्षेत्र के पक्कामुरी बलवाडांगी गांव के समीप मक्का खेत में बुधवार को एक युवती का क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इधर मक्के के खेत में शव मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी। शव को देखने के लिए खेत में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। सूचना पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

मृतका की पहचान दोगिरज्जा निवासी अब्दुल गफूर की 16 वर्षीय पुत्री इसरातून के रूप में की है। बताया गया कि युवती तीन चार दिनों से घर से गायब थी, परिवार वाले अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद कुछ मजदूर खेतों में मक्का तोड़ रहे थे, तभी लोगों को खेत से दुर्गंध आई। वे खेत में गये तो देखा कि एक महिला का शव पड़ा है। मजदूरों ने इसकी सूचना खेत वाले और दिघलबैंक थाने की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव चार पांच दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

रानीगंज रेफरल अस्पताल के गेट पर महिला ने सड़क पर ही बच्चे को दिया जन्म

अररिया के रानीगंज रेफरल अस्पताल के गेट पर प्रसवपीड़ा से छटपटाती महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जानकारी के अनुसार रानीगंज प्रखंड के काला बलवा वार्ड नंबर 3 निवासी शिवलाल सोरेन की गर्भवती पत्नी अनिहा देवी को बुधवार को रेफरल अस्पताल प्रसव कराने लाया गया था। जहां आशा कर्मी गर्भवती महिला और उनके परिवार वालों को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने की बात कही। और गर्भवती महिला को रेफरल अस्पताल से डॉक्टर संजय कुमार के निजी नर्सिंग होम में ले गई।

यहां बताना जरूरी है कि डॉक्टर संजय कुमार रेफरल अस्पताल के प्रभारी हैं। उन्हीं के निजी नर्सिंग होम में ले जाने के लिए रेफर कर रेफरल अस्पताल से रेफर कर दिया गया और ठीक रानीगंज अस्पताल के सामने डॉ संजय कुमार के निजी क्लीनिक में दर्द से कराहती महिला को ले जाया गया। जहां उनके कंपाउंडर ने शरीर में खून की कमी बताई। इसी दौरान जब वह महिला सड़क पर थी तभी उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक बच्चे को सड़क पर के किनारे ही जन्म दे दिया।

जिसका वीडियो बाइक से जा रहे एक युवक ने बनाया और उसे वायरल कर दिया। इसको लेकर अब स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं। और अस्पताल के प्रभारी पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन मामला गंभीर होता जा रहा है। अभी कोई अधिकारी इसपर कुछ कहने को तैयार नहीं है।

गिलहबाड़ी गांव में बाबा दीनाभद्री महायज्ञ का समापन

अररिया में सात दिनों से चल रहे गिलहबाड़ी गांव में बाबा दीनाभद्री महायज्ञ का बुधवार को समापन हो गया। अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत वार्ड नंबर एक और दो की सीमा पर स्थित गिलहबाड़ी गांव के लक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में 11 मई बुधवार से श्री श्री 108 बाबा दीनाभद्री महायज्ञ की शुरुआत हुई थी। यज्ञ स्थल के चारों ओर दीनाभद्री की जीवनी पर प्रतिमा बनाकर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। इस मौके पर यज्ञ स्थल के पास एक मेला भी लगा था।

जहां आसपास के गांव से भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों का जमावड़ा लगा हुआ था। महायज्ञ कमिटी के अध्यक्ष लाल मोहन सदा ने बताया कि दीनाभद्री ऋषिदेव जाति के भगवान हैं। इस जाति के लोग बड़ी श्रद्धा पूर्वक इनकी पूजा करते हैं। लेकिन गिलहबाड़ी गांव में सभी जाति के लोगों बड़ी उत्साह से दीनाभद्री महायज्ञ में भाग लिया और इसे सफल बनाया। उन्होंने बताया कि इस यज्ञ का उद्देश्य समाज के साथ पूरे विश्व में फैल रही बुराई और अराजकता को समाप्त कर भाईचारे का संदेश पहुंचाना है।

कटिहार में लूट, हत्या को लेकर राजद का विरोध प्रदर्शन

कटिहार शहर में लूट, हत्या जैसी वारदात को लेकर राजद द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ता और समर्थकों ने सड़क पर उतरकर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला।

जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अपराधी बेखौफ और बेलगाम हो चुके हैं। जिले में लगातार आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े रजत सिंह को बेरहमी से गोलियों से भून दिया जाता है और प्रशासन खानापूर्ति में जूट जाता है।

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी-मोजाबारी में निर्माणाधीन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 52 सृजित टीचिंग/नॉन टीचिंग पदों पर बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग भी शामिल है।

भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और बहाली प्रक्रिया पूरी होने पर अगले शैक्षणिक सत्र से पठन पाठन संभव हो पायेगा।


मैं मीडिया का 18 मई सीमांचल बुलेटिन

गलगलिया को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में करेंगे विकसित: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन


सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

Support Us

Main Media is a hyper-local news platform covering the Seemanchal region, the four districts of Bihar – Kishanganj, Araria, Purnia, and Katihar. It is known for its deep-reported hyper-local reporting on systemic issues in Seemanchal, one of India’s most backward regions which is largely media dark.

Related News

अररिया की साक्षी कुमारी ने पूरे राज्य में प्राप्त किया चौथा रैंक

“हर ओछी बात का जवाब, जनता की अदालत में दूंगी” – सम्राट चौधरी की टिप्पणी पर रोहिणी आचार्य का जवाब

“जो पप्पू यादव के साथ नहीं रह सकता वो अपनी बीवी के साथ भी नहीं रह सकता”, जाप कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पप्पू यादव का बयान

BSEB Intermediate Result 2024: आज आएगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, छात्र ऐसे देखें अपने अंक

किशनगंज: पुलिस ने मवेशी तस्करों के गिरोह को पकड़ा, 8 वाहन समेत 22 गिरफ्तार

मधुबनी डीईओ राजेश कुमार निलंबित, काम में लापरवाही बरतने का आरोप

बेगूसराय से कन्हैया कुमार का पत्ता कटा, INDIA गठबंधन से CPI ने अवधेश कुमार राय को बनाया प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Posts

Ground Report

सुपौल पुल हादसे पर ग्राउंड रिपोर्ट – ‘पलटू राम का पुल भी पलट रहा है’

बीपी मंडल के गांव के दलितों तक कब पहुंचेगा सामाजिक न्याय?

सुपौल: घूरन गांव में अचानक क्यों तेज हो गई है तबाही की आग?

क़र्ज़, जुआ या गरीबी: कटिहार में एक पिता ने अपने तीनों बच्चों को क्यों जला कर मार डाला

त्रिपुरा से सिलीगुड़ी आये शेर ‘अकबर’ और शेरनी ‘सीता’ की ‘जोड़ी’ पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचा विश्व हिंदू परिषद