जिलों के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लेक्स पर लगाने संबंधी निर्देशों का अनुपालन सीमांचल के जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई एंड एसएसए) नहीं करा पा रहे हैं।
सीमांचल के चारों जिलों अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का फोटो फ्लेक्स पर लगाया जाना है। इसकी प्रतिबद्धता वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक कार्य योजना बजट व बजट-अनुमोदन के समय राज्य द्वारा की गई है।
Also Read Story
इसे ध्यान में रखते हुए राज्य परियोजना निदेशक, बिहार राज्य परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(ईई एंड एसएसए) को जनवरी के अंत तक प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया था। तय तारीख तक सीमांचल के चारों जिलों के संबंधित पदाधिकारी स्कूलों में शिक्षकों का फोटो लगाने संबंधी अपना प्रतिवेदन राज्य परियोजना निदेशक के कार्यालय में नहीं भेज पाए हैं।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।
