किशनगंज में डोंक नदी से मिला एक व्यक्ति का शव
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड स्थित अर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के डोंक नदी में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान किशनगंज शहर अस्पताल रोड निवासी राजू के रूप में हुई है।
परिजनों के मुताबिक मृतक 25 मई की सुबह ग्यारह बजे कर्ज का पैसा वसूलने फिरोज नामक अस्पताल कर्मी के पास पोठिया प्रखंड के छतरगाछ में गया हुआ था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चला। तब इसकी सूचना किशनगंज थाना पुलिस को दी गयी। शुक्रवार सुबह अरर्राबाड़ी ओपी क्षेत्र के खरखरी नाव घाट स्थित डोंक नदी से व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
Also Read Story
मृतक के चेहरे को बुरी तरह से जला दिया गया है। ताकि उसकी पहचान न हो सके। परंतु शरीर की बनावट और कपड़े आदि को देखकर स्वजनों ने उसकी पहचान की। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनाें ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए सदर अस्पताल के समीप पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क को जाम कर दिया। साथ ही हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। किशनगंज टाउन थाना अध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
अररिया एसपी आवास से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक से 60 लाख की लूट
अररिया में बेखौफ अपराधियों ने एसपी आवास से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना अररिया बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई है।
अपराधियों ने सुबह बैंक खुलते ही घुसकर कर्मियों को बंधक बनाया और बैंक का वोल्ट खुलवा कर बैंक में रखे गोल्ड और नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड की बंदूक भी क्षतिग्रस्त कर दी। बैंक मैनेजर ने बताया कि अभी लूट का आकलन कराया जा रहा है। लेकिन गोल्ड और कैश मिलाकर लगभग 60 लाख रुपए की लूट का अनुमान है। उन्होंने बताया कि जब वह बैंक ब्रांच पहुंचे तो अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें भी बंधक बना लिया और कैशियर के साथ मारपीट कर रुपए लूट लिए।
घटना की सूचना पर एसपी अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना सुबह 9 बजे के करीब की है। सफाई कर्मी बैंक में सफाई करने आया था उसी वक्त अपराधी बैंक में घुस गए और बैंककर्मियों के आने का इंतज़ार करने लगे और सुबह 10 बजे के करीब हथियार के बल पर बैंक में लूटपाट मचा कर फरार हो गए। हालांकि उन्होंने ₹35 लाख रुपये की लूट की बात कही है। उन्होंने बताया कि अपराधी बैंक के CCTV का DVR साथ लेकर चले गए हैं। आसपास की दुकानों की सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
आंध्र प्रदेश में किशनगंज के मजदूर की संदेहास्पद मौत
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में किशनगंज के एक मजदूर की संदेहास्पद मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत की माली बस्ती का निवासी मृतक का नाम केदार सिंह बताया जा रहा है। केदार गुंटूर में कबाड़ की दुकान में काम करता था।
अररिया में युवा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन
अररिया प्रखंड स्थित ज़िला निबंधन कार्यालय परिसर में युवा उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने चयनित युवा उद्यमियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार में लगातार उद्योग सृजित कर लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में अररिया जिले के 413 युवा उद्यमियों का चयन किया गया है। जिनमें से शुक्रवार को 34 महिला उद्यमियों को प्रथम क़िस्त के रूप में चार लाख रुपये दिये गए। मंत्री जी ने बताया कि ऐसे उद्यमियों को विभाग दस लाख रुपये प्रदान करेगा। इस दस लाख में से पांच लाख रुपये अनुदान होगा। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले में उद्योग लगाकर लोगों को घर में ही रोजगार देकर आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। उन्होंने बताया कि अररिया नेपाल से सटा जिला है यहां उद्योग की बड़ी संभावना है।
यहां फूड प्रोसेसिंग, मखाना और टेक्सटाइल इंड्रस्टी की बड़ी संभावना है। इसलिए यहां जल्द ही इस तरह के उद्योग की शुरुआत होगी। न्यू टेक्सटाइल पॉलिसी से एक साल में टेक्सटाइल इंडस्ट्री से पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। चारों ओर उद्योगों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि यहां जो पलायन की समस्या है उसे रोका जा सके। कार्यक्रम में सांसद प्रदीप कुमार सिंह के हाथों प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्रमाण पत्र सौंपा गया।
अररिया में चमकी बुखार इलाज की उचित व्यवस्था की मांग
अररिया जिले में इन दिनों चमकी बुखार के लक्षण के कई मरीज सामने आए हैं। इसको लेकर जिला परिषद सदस्य सबा फैसल ने सिविल सर्जन को आवेदन सौंपकर चमकी बुखार से संक्रमित मरीज के इलाज की उचित व्यवस्था जिले के अस्पतालों में करने की मांग की।
आवेदन में सबा फैसल ने बताया कि गुरुवार को महिसाकोल निवासी 5 वर्षीय बच्चे को चमकी बुखार के लक्षण के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित बच्चे की मौत हो गई। इसी को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को आवेदन सौंपकर जिले के अस्पतालों में चमकी बुखार से संक्रमित बच्चों के इलाज की व्यवस्था करने की मांग की।
अररिया डीएम इनायत खान के कार्यालय में जनता दरबार
शुक्रवार को अररिया डीएम इनायत खान ने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया। डीएम के जनता दरबार में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आवेदनकर्ता के समस्याओं को समय पर जवाबदेही के साथ सुनवाई व निष्पादन किया जाए। उन्होंने सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से कहा कि आम लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी व अनुमंडल तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया जाए।
किशनगंज में बंद घर में भीषण चोरी
किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के रूईधासा स्थित चर्च गेट के समीप गुरुवार की देर रात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना तब हुई जब अधिवक्ता गणेश रंजन घोष और उसका पूरा परिवार पिता के मृत्यु के पश्चात श्राद्ध कर्म करने अपने गांव गए थे।
चोर घर के पीछे से बांस की सीढ़ी बनाकर घर में घुस गये और ताला काटकर लाखों रुपये के आभूषण व नगद के अलावा अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। चोरी की इस घटना की सूचना गांव से घर लौटने पर परिजनों को हुई। सूचना पर मौके पर किशनगंज थाना की पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
भूख हड़ताल पर बैठे विमल गुरुंग से मिले अजय एडवर्ड
दार्जिलिंग में जीटीए चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल के तीसरे दिन विमल गुरुंग काफी कमजोर नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही विमल समर्थक एक-एक कर उनसे मिलने गए। इसके अलावा हाम्रो पार्टी के अजय एडवर्ड भी विमल गुरुंग से मिलने आए, लेकिन जैसे ही वह भूख हड़ताल मंच के सामने गए, अजय एडवर्ड को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
बिमल समर्थकों ने ‘जीटीए नहीं, वापस जाओ’ का नारा लगाकर अजय एडवर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, अजय एडवर्ड ने कहा कि मधुमेह और शारीरिक कमजोरी के कारण विमल गुरुंग के हालचाल के बारे में पता लगाने के लिए आये थे। हालांकि जब विरोध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ,”विमल के समर्थक जीटीए का विरोध कर रहे थे, हमारा नहीं।”
उत्तर दिनाजपुर में सरकार की 11वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत
उत्तर दिनाजपुर में साइकिल रैली के माध्यम से सरकार की 11वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई। चाकुलिया प्रखंड के निशिंदरा जंक्शन से साइकिल चलाकर महकमा शासक और चाकुलिया प्रखंड के बीडीओ समेत कई जनप्रतिनिधि व छात्र आदिवासी क्षेत्र में पहुंचे।
इस्लामपुर महकमा डीएम मो. अब्दुल शहीद, बीडीओ कन्हैया कुमार राय ने इसमें भाग लिया सैकड़ों लोगों की भागीदारी के बाद राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी के सामने प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई।
चोपड़ा में धोखाधड़ी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश
उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। चोपड़ा पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर इस्लामपुर महकमा न्यायालय भेजा। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा प्रखंड में पिछले कई दिनों से ठगी का गिरोह सक्रिय है।
गिरोह अलग-अलग इलाकों के लोगों को अपना निशाना बनाकर, महिलाओं से फोन पर बात कराकर प्यार के जाल में फंसाता था। उसके बाद महिलाएं उससे मिलने के नाम पर एक निश्चित स्थान पर बुलाती थी। आरोप है कि गैंग के लोग उन्हें ब्लैकमेल करते थे और लाखों रुपये ऐंठ लेते थे। उनके आरोपों के आधार पर जांच शुरू की गई तो सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया।
पुलिस ने पहले दो लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया और उन्हें चोपड़ा थाने ले आई। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद सिलीगुड़ी से एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है| चोपड़ा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चारों को इस्लामपुर महकमा न्यायालय भेज दिया।
कटिहार में मवेशी को धुआं लगाने के दौरान आगजनी
कटिहार के चिल्मारा में बीती शाम 6 बजे मवेशी को धुआं लगाने के दौरान आगजनी की घटना हुई, जिसमें रीता नाम की एक महिला की झुलस कर मौत हो गई। बताया जाता है कि झुलसी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। वहां से बेहतर इलाज के लिए केएमसीएच रेफर कर दिया गया था। केएमसीएच में ही इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
कटिहार नाबालिग हत्या मामले में इंसाफ के लिए राजद प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला
कटिहार जिले में नाबालिग के कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद हत्या के मामले में इंसाफ के लिए आजमनगर प्रखंड के राजद का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसपी से मिला और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की।
राजद प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने कहा कि एसपी ने खुद मामले को देखने की बात कही है। बताते चलें कि 3 दिन पहले घर से लापता नाबालिग का शव उसी के मित्र के घर से बरामद हुआ था। परिजन सामूहिक दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
अभियान किताब दान: पूर्णिया में गांव गांव लाइब्रेरी की हकीकत क्या है?
कटिहार में मस्जिद के सामने ह्यूमन चेन की वायरल तस्वीर की पूरी कहानी
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।