बिहार सरकार ने सभी सरकारी तथा निजी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 30 मई से 8 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है, ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके। बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने इस संबंध में सभी ज़िला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से अधिकांश जिले अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू के चपेट में हैं। गया, औरंगाबाद और कैमूर ज़िलों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है।
Also Read Story
बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि द्वारा यह अनुमान बताया गया है कि राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति 8 जून तक बने रहने की संभावना है। इसीलिये विभाग ने 8 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।