बिहार में गर्मी बढ़ने की वजह से एक बार फिर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश कल से प्रभावी होगा। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। दरअसल, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राज्य में 14 जून तक भीषण हीट वेव चलेगी।
Also Read Story
बताते चलें कि सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी थी। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना पड़ता था।
15 मई के बाद जब स्कूल दोबारा खुला तो उस वक़्त भी हीट वेव चल रही थी। भीषण गर्मी में स्कूल खुले रखने पर विपक्षी नेताओं ने जमकर सरकार की आलोचना की थी। इसको देखते हुए सरकार ने 8 जून तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। हालांकि, इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना पड़ता था।
हीट वेव की आशंका को लेकर अब एक बार फिर स्कूलों को बंद रखने का फ़ैसला लिया गया है।
सीमांचल की ज़मीनी ख़बरें सामने लाने में सहभागी बनें। ‘मैं मीडिया’ की सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।